scorecardresearch
 

Kabul Attack : आतंकी हमले के बाद बहुमंजिला 'चाइनीज होटल' की खिड़की से गिरा युवक, देखें Video

काबुल के 'चाइनीज होटल' पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में तीनों हमलावरों के मारे जाने की खबर है. हमले के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं. ऐसे ही एक वीडियो में जान बचाने के लिए चौथी मंजिल की ऊंचाई पर लटका युवक गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें, हमलावरों को मार गिराया गया है.

Advertisement
X
होटल की खिड़की से गिरता हुआ युवक.
होटल की खिड़की से गिरता हुआ युवक.

काबुल स्थित वीवीआईपी "Chinese Hotel" में आतंकी हमला हुआ. इस हमले के तीनों हमलावरों को  मार गिराया गया है. हमले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. धमाके के बाद आलम यह था कि बहुमंजिला पांच सितारा होटल की इमारत की खिड़कियों से धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलती नजर आईं थीं.

Advertisement

इस धमाके के बाद होटल और आस-पास के इलाक में भगदड़ मच गई थी. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. लोग अपनी जान बचाने के लिए सड़कों पर बदहवास दौड़ते दिखाई दिए थे. धमाके के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में एक युवक धमाके के बाद तीन मंजिल की ज्यादा की ऊंचाई पर मौजूद खिड़की के पास लगे एसी के फैन सिस्टम से लटकता दिखाई दे रहा है. बाद में वह नीचे गिर जाता है.

देखें वीडियो...

 

गोलियां चलाते घुसे थे हमलावर

जानकारी के मुताबिक, हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे. इसके बाद उन्होंने धमाका किया. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं. 

हमले को बाद तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख सुहैल शाहीन ने कहा था कि अफगानी सुरक्षा बलों ने तीनों हमलावरों को ढेर कर दिया है. तालिबान का दावा है कि सभी मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस हमले में किसी भी विदेशी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement