काबुल स्थित वीवीआईपी "Chinese Hotel" में आतंकी हमला हुआ. इस हमले के तीनों हमलावरों को मार गिराया गया है. हमले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. धमाके के बाद आलम यह था कि बहुमंजिला पांच सितारा होटल की इमारत की खिड़कियों से धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलती नजर आईं थीं.
इस धमाके के बाद होटल और आस-पास के इलाक में भगदड़ मच गई थी. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. लोग अपनी जान बचाने के लिए सड़कों पर बदहवास दौड़ते दिखाई दिए थे. धमाके के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक युवक धमाके के बाद तीन मंजिल की ज्यादा की ऊंचाई पर मौजूद खिड़की के पास लगे एसी के फैन सिस्टम से लटकता दिखाई दे रहा है. बाद में वह नीचे गिर जाता है.
देखें वीडियो...
गोलियां चलाते घुसे थे हमलावर
जानकारी के मुताबिक, हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे. इसके बाद उन्होंने धमाका किया. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उस होटल में चीनी व्यापारी और अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं.
हमले को बाद तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख सुहैल शाहीन ने कहा था कि अफगानी सुरक्षा बलों ने तीनों हमलावरों को ढेर कर दिया है. तालिबान का दावा है कि सभी मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस हमले में किसी भी विदेशी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.