पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति, सैन्य तानाशाह और ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के प्रमुख परवेज मुशर्रफ की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. आईसीयू में डॉक्टरी जांच के करीब डेढ़ घंटे बाद उन्होंने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर बाद जब वो अपने घर पर परिवार के साथ थे, तभी अचानक बेहोश हो गए. उन्हें कराची के पीएनएस शिफा अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी चिकित्सीय जांच की गई. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से बेहोश हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति के पर्सनल डॉक्टर को भी अस्पताल बुलाया गया.
रक्त चाप बढ़ने से हुए बेहोश!
बताया जाता है कि डॉक्टरों की टीम ने मुशर्रफ की तबीयत को लेकर कई तरह के जांच लिखे. इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वह क्यों बेहोश हुए. 'द डॉन' की खबर के मुताबिक, मुशर्रफ की तबीयत अब ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बताया यह भी जाता है कि पूर्व राष्ट्रपति का रक्तचाप बढ़ गया था, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए.
गौरतलब है कि 72 साल के मुशर्रफ तबीयत बिगड़ने से थोड़ी देर पहले 'इंडिया टीवी' को इंटरव्यू दे रहे थे. साल 2014 में भी दिल की बीमारी के कारण पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. तब उनकी कोर्ट में पेशी होनी थी और अचानक तबीयत खराब हो गई थी.