भारत और पाकिस्तान के तल्ख हो रहे रिश्तों के बीच पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने एक बम गिराया तो भारत हमें 20 परमाणु गिराकर खत्म कर सकता है. इससे पहले इंडिया टुडे से बात करते हुए मुशर्रफ ने कहा था कि पाकिस्तान को कमजोर समझने की गलती भारत न करे. पाकिस्तान भूटान नहीं है जो भारत किसी भी तरह का एक्शन लेकर वापस निकल जाएगा.
परवेज मुशर्रफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं. परमाणु हमला नहीं होगा. अगर हम भारत पर एक परमाणु बम से हमला करते, तो भारत हमें 20 बमों से हमला करके खत्म कर सकता है. तब एकमात्र उपाय यह है कि हमें पहले उन पर 50 परमाणु बमों से हमला करना चाहिए ताकि वे हमें 20 बमों से न मार सकें. क्या आप पहले 50 बमों के साथ हमला करने के लिए तैयार हैं? यह इतना आसान नहीं है. ऐसी बात मत करो. हमेशा एक सैन्य रणनीति होती है.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद इंडिया टुडे और आजतक से बातचीत करते हुए परवेज मुशर्रफ ने कहा था कि जैश-ए-मोहम्मद ने मुझ पर भी हमला करवाया था. मौलाना मसूद अजहर ने मुझे भी मरवाने की कोशिश की थी. पुलवामा हमले के बाद भारत में जिस तरह से उकसाने वाली बातें की जा रही हैं, उससे कश्मीर का मसला हल नहीं होगा, बल्कि ये ऐसे ही चलता रहेगा.
हमला करने सबसे बड़ी भूल होगी
मुशर्रफ ने धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तान पर हमला किया गया, तो ये नरेंद्र मोदी के जीवन की सबसे बड़ी भूल होगी. अगर पीएम नरेंद्र मोदी के दिल में आग है, तो मैं कहना चाहता हूं कि मेरे दिल में उनसे भी ज्यादा आग है. जिस समय कश्मीर में लोगों को मारा जाता है, उससे मेरे दिल में भी आग लगती है. जब कश्मीर में बच्चों पर गोलियां चलाई जाती हैं, तो मेरी आंखों में आंसू आते हैं.
इमरान खान ने मांगा शांति का मौका
इससे पहले रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत पुलवामा आतंकी हमले से जुड़ा कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी देता है तो हमलोग तत्काल कार्रवाई करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी को शांति को एक मौका देना चाहिए.