पाकिस्तान के पेशावर में 132 स्कूली बच्चों के कातिल आतंकियों की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. पाकिस्तानी तालिबान की ओर से जारी की गई इन तस्वीरों में हत्यारे अपनी बंदूकों के साथ नजर आ रहे हैं.
16 दिसंबर को पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने यह दावा करते हुए हमले को जायज बताया था कि पाकिस्तानी फौज लंबे समय से उनके लड़ाकों के परिवार को निशाना बनाती रही है.
बुधवार को पाकिस्तान की अवाम शोक मनाकर उठी. आतंकियों ने स्कूल में घुसकर मासूम स्कूली बच्चों के खून से होली खेली. हमले में कुल 132 बच्चों समेत 141 लोगों की मौत हो गई. हमले की जिम्मेदारी पहले ही तहरीक-ए-तालिबान ले चुका है. इस वीडियो में देखें, स्कूल में हुई तबाही की तस्वीरें