scorecardresearch
 

पेशावर: आर्मी स्कूल पर हमले के 6 दोषियों को सजा-ए-मौत

पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर हमले में शामिल छह खूंखार आतंकवादियों को गुरुवार को मौत की सजा सुनाई. पाकिस्तान तालिबान ने दिसंबर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर भीषण हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 150 लोग मारे गए थे. इनमें अधिकतर विद्यार्थी थे.

Advertisement
X
Peshawar Attack
Peshawar Attack

पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर हमले में शामिल छह खूंखार आतंकवादियों को गुरुवार को मौत की सजा सुनाई. पाकिस्तान तालिबान ने दिसंबर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर भीषण हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 150 लोग मारे गए थे. इनमें अधिकतर विद्यार्थी थे.

Advertisement

एक दोषी को उम्रकैद की सजा
सेना ने कहा कि सैन्य अदालत में आठ खूंखार आतंकवादियों के मामले की सुनवाई हुई, जो स्कूल पर हमला सहित आतंकवाद, आत्मघाती हमला, जानमाल को नुकसान जैसे जघन्य वारदातों में शामिल थे. स्कूल पर हमले के छह संदिग्धों को मौत की सजा दी गई, जबकि एक को आजीवन कारावास दिया गया. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने मौत की सजा की गुरुवार को पुष्टि की.

बस के हमलवार को भी सजा-ए-मौत
सैन्य अदालत ने मई में कराची में अल्पसंख्यक इस्मायली समूह के एक बस पर हमले में शामिल एक दोषी को मौत की सजा सुनाई. कराची के सफूरा चौरंगी इलाके के निकट इस हमले में 40 से अधिक लोगों की जान गई थी.

सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं दोषी
सेना ने एक बयान में कहा, 'दोषियों की निष्पक्ष सुनवाई की गई. सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन किया गया और उन्हें कानूनी सहायता व बचाव वकील मुहैया कराया गया. गुरुवार को सेना प्रमुख ने मौत की सजा की पुष्टि कर दी.' सेना ने कहा कि दोषी कोर्ट ऑफ अपील के समक्ष अपील कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement