फिलीपींस की पुलिस ने उस जहाज के मालिक और चालक दल के विरूद्ध हत्या का आरोप लगाया है, जिसके डूब जाने से 59 लोगों की मौत हो गई थी. क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख एशर डोलिना के मुताबिक, किम निर्वाणा जहाज के डूबने को लेकर ओरमॉक में शुक्रवार को आरोप लगाए गए.
डोलिना ने बताया कि प्रारंभिक जांच और इस हादसे में बचे लोगों से पूछताछ से संकेत मिला है कि गुरुवार को ओरमॉक के समीप समुद्र में अचानक डूब गया था. डोलिना ने कहा कि वे सावधान नहीं थे, लापरवाह थे.
जहाज के संचालक जोग बोंग जार्को, कैप्टन वार्रेन ओलीवीरो और चालक दल के 17 सदस्यों समेत 19 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया हैं.
-इनपुट भाषा से