दक्षिण फिलीपीन्स में अलग-अलग झड़पों में आठ कम्युनिस्ट विद्रोहियों और चार सैनिकों की मौत हो गई. सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
सेना ने एक बयान में कहा कि मिंडानाओ द्वीप के दक्षिणी तट पर अलाबेल के पास सोमवार को हुए संघर्ष में न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) की एक महिला और छह पुरुष सदस्य मारे गए.
इस बीच, सरकारी बलों ने रविवार को अलाबेल के उत्तरपूर्व में 140 किलोमीटर दूर स्थित माटी में एक पुलिस चौकी पर एनपीए की एक अन्य इकाई द्वारा किये गये हमले को नाकाम किया.
सेना के एक अन्य बयान में कहा गया कि सेना की नकली वर्दी पहनकर आए 50 विद्रोही पुलिस चौकी पर कब्जा करने में नाकाम रहे और संघर्ष में एक विद्रोही की मौत हो गई.
इसमें कहा गया कि हालांकि विद्रोहियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग फटने से तीन सैनिकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए. एक अन्य घटना में एक और सैनिक की मौत हुई.
- इनपुट IANS