फिलीपींस में रैमसन तूफान में मरने वाले लोगों की संख्या 94 पहुंच गई है. यह जानकारी नेशनल रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) ने दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एनडीआरआरएमी अधिकारियों ने बताया कि तूफान में 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं और छह अभी भी लापता हैं.
इस तूफान में 16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इनमें से 5,18,764 लोगों को 1,264 शिविरों में शरण दी गई है. तूफान में धनहानि का अनुमान 16.76 करोड़ डॉलर लगाया गया है.
देश के पूर्वी प्रांत आल्बे में मंगलवार रात आया यह तूफान इस साल का सबसे प्रचंड तूफान है.