जिंदा या मुर्दा... मच्छर लाइए और पैसे ले जाइए. जी हां! यह अजीबोगरीब खबर फिलीपींस से आ रही है जहां राजधानी मनीला के एक गांव के लोग मच्छर देकर पैसा लेने के लिए लाइन में लगे हैं. हर पांच मच्छर, चाहे वो जिंदा हों या मुर्दा, पर 1 फिलीपीन पेसो यानी 1.5 रुपये दिए जा रहे हैं. मच्छर के बदले पैसों की यह मुहिम देश में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए जागरूकता फैलाने की खातिर शुरू की गई है.
राजधानी मनीला के गांव एडिशन हिल्स के कप्तान कार्लिटो सेर्नल ने कहा कि मच्छरों के बदले पैसे की मुहिम उन्होंने शुरू की है जिसका मकसद डेंगू के खिलाफ लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. वो लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि डेंगू के प्रसार को रोका जा सके.
फिलीपींस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा कि इस मुहिम को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है और वो डिब्बों, कप और दूसरे बर्तनों में मच्छर भरकर ला रहे हैं.
स्थानीय निवासी इलुमिनाडो कैंडासुआ एक सीलबंद प्लास्टिक कप में तीन जीवित मच्छर लेकर आए हैं जिनकी गिनती के बाद उन्हें अल्ट्रा वॉयलेट लाइट मशीन में मार दिया जाता है.
कैंडासुआ कहते हैं, 'मच्छरों को पकड़ना बड़ा मुश्किल काम होता है. मुझे जो पैसा मिला है, भले ही वो कम है लेकिन मैं इसे गुल्लक में डाल दूंगा...और पैसे जमा करूंगा जिससे अपने बच्चे के लिए एक फोन खरीद सकूं.'
संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिलीपींस को पश्चिमी पैसिफिक क्षेत्र में डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित देश बताया है. 2023 में फिलीपींस में डेंगू के 167,355 मामले सामने आए थे और 575 मौतें हुई थीं.
फिलीपींस में इस साल तेजी से बढ़े हैं डेंगू के मामले
फिलीपींस के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 फरवरी तक देश में 28,234 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में रिकॉर्ड डेंगू के मामले से 40% ज्यादा है.
क्वेजोन शहर में डेंगू के 1,769 मामले दर्ज किए गए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है जिसमें अधिकांश बच्चे हैं. एडिशन हिल्स गांव क्वेजोन शहर के पास ही है और वहां भी डेंगू तेजी से फैल रहा है. इस साल गांव में डेंगू के 42 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें दो बच्चों की मौत हुई है.
कप्तान सेर्नल ने कहा, 'यह हमारे लिए खतरे की घंटी थी. इसलिए मैंने एक रास्ता निकाला है...मच्छर के बदले पैसा.'
अभियान पर उठ रहे ऐसे सवाल
अभियान की जहां एक तरफ प्रशंसा हो रही है वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. आलोचकों का कहना है कि अगर लोगों ने पैसों के लालच में मच्छर पालना शुरू कर दिया तो बड़ी दिक्कत हो जाएगा.
हालांकि, कप्तान सेर्नल का कहना है कि जैसे ही डेंगू के मामले कम होंगे, मच्छर के बदले पैसों की मुहिम को भी रोक दिया जाएगा.
64 साल के मिगुएल लबाग बंद जग में 45 मच्छर के लार्वा लेकर गांव के ऑफिस में पहुंचे हैं. मच्छरों के लार्वा के बदले में उन्हें 9 पेसो (13.46 रुपया) मिलता है.
पैसे लेने के बाद खुश दिख रहे लबाग कहते हैं, 'इससे मेरी बड़ी मदद हो गई. अब मैं कॉफी खरीद सकता हूं.'
इंसानों के लिए कितना खतरनाक है डेंगू?
डेंगू आमतौर पर संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है. डेंगू कोई संक्रामक बीमारी नहीं है लेकिन अगर किसी गर्भवती महिला को डेंगू है तो उससे उसके बच्चे को डेंगू संक्रमण हो सकता है. डेंगू संक्रमण होने पर आमतौर पर बुखार आता है.
डेंगू के लक्षण-
अचानक से तेज बुखार आना.
तेज सिरदर्द.
लसिका ग्रंथियों में सूजन आना.
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द.
त्वचा पर चकते पड़ना.
वहीं, अगर डेंगू का संक्रमण गंभीर है तो उसके लक्षण अलग दिखते हैं जिसमें पेट में दर्द, दिन में 3 बार या इससे ज्यादा उल्टी आना, नाक और मसूड़ों से खून निकलना, खून की उल्टी करना या मल में खून आना, थकान, बैचेनी और चिड़चिड़ापन शामिल है.
डेंगू संक्रमण का पता लगाने के लिए डॉक्टर ब्लड टेस्ट कराते हैं. डेंगू बुखार आमतौर पर 1-2 हफ्तों के अंदर ठीक हो जाता है लेकिन गंभीर मामलों को ठीक होने में महीनेभर से ज्यादा समय भी लग सकता है. अत्यंत गंभीर मामलों में डेंगू से मौत भी हो सकती है.
डेंगू से कैसे बचें?
डेंगू से बचने का सबसे अच्छी तरीका अपने आसपास मच्छरों को पनपने से रोकना है. अगर आपके इलाके में मच्छर ज्यादा है तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं जैसे-
-ज्यादा गंदे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
-त्वचा पर मच्छरों से बचाव वाली कोई क्रीम लगाएं.
-पूरे शरीर को ढ़कने वाले कपड़े पहनें.
-दरवाजों और खिड़कियों को बंद करके रखें, खासकर शाम के वक्त.
-रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
-आसपास पानी न जमा होने दें और नालियों आदि को खुला न छोड़ें.