विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अपनी जमीन पर भारत का जासूसी ड्रोन
मार गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा है. विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया
कि ड्रोन की तस्वीर देखकर लगता है कि इसका डिजाइन चाइनीज है और यह बाजार
में बिकने के लिए उपलब्ध है.
शर्म से बचने के लिए मढ़ा आरोप
पाकिस्तान ने भारत पर जासूसी का आरोप मढ़ते हुए दावा किया था कि उनकी सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एक भारतीय ड्रोन को गिराया है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक बयान जारी करके कहा- 'पीओके के भीमबेर में घुसे भारतीय ड्रोन को सेना ने गिरा दिया. यह ड्रोन वायुसीमा का उल्लंघन करते हुए पाक आया था.'
सूत्र बता रहे हैं कि कथित ड्रोन को पाकिस्तानी एजेंसियां ही चला रही थीं जो किसी वजह से हादसे का शिकार हो गया. लिहाजा शर्म से बचने के लिए पाकिस्तान ने भारत पर इल्जाम मढ़ दिया. जानकारों के मुताबिक, तस्वीर से लगता है कि ड्रोन भारत का नहीं है, बल्कि यह चीन में बना है. इसके बावजूद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत को तलब कर दिया है.
पाक के दावे में दम नहीं
विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) ने इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त और पाकिस्तानी उच्चायुक्त से बात की, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से केई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के दावे में दम नहीं है. ड्रोन गिराने का उनका दावा गलत है.'
भारत-पाक की बातचीत नहीं टली
जयशंकर ने बताया, 'भारत और पाकिस्तान की NSA लेवल की दिल्ली में होने वाली बातचीत टालने का अभी कोई सवाल नहीं है. हम सीमा पर शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि बातचीत की तारीख अभी तय नहीं है.'
गोलीबारी का जवाब देगा भारत
विदेश सचिव ने कहा कि सीमापार से सीजफायर का उल्लंघन होने पर भारत जवाबी गोलीबारी से उसका जवाब देगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है.
पाकिस्तान का दावा
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पाकिस्तानी सेना का दावा है कि भारतीय सेना ड्रोन के जरिए उनकी खुफिया जानकारियां हासिल करने की कोशिश कर रही है. ड्रोन में लगे स्पाई कैमरों के जरिए पीओके की तस्वीरें हासिल करने का प्रयास किया जा रहा था.
पाक रेंजर्स की फायरिंग में महिला की मौत
पाकिस्तान का ये आरोप ऐसे वक्त में सामने आया है जब ठीक एक दिन पहले ही पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई फायरिंग में जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक महिला की मौत हो गई जबकि सेना के एक जवान समेत तीन लोग घायल हुए.