अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रात के वक्त ली गयी दक्षिण भारत की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें ट्वीट की हैं, जो माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर वायरल हो रही हैं.
कैली की यह तस्वीर दक्षिण-पश्चिम दिशा से ली गई है और भारत का दक्षिणी तट इस चित्र में पूरब की ओर है.पूरी तस्वीर में धुंधला सा पीला रंग फैला हुआ है और रात में अति सुन्दर लग रहा है. तस्वीर में चटख रंग शहरों को दिखा रहे हैं. यह तस्वीर निकोल डी4 डिजिटल कैमरे से 28 मिलीमीटर लेंस का प्रयोग कर आईएसएस से उतारी गई है.
Day 233. Once upon a #star over Southern India. #GoodNight from @space_station! #YearInSpace pic.twitter.com/ipT4AsDDir
— Scott Kelly (@StationCDRKelly) November 15, 2015
यह तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई है. अभी तक इसे 3,943 बार रीट्वीट किया गया है और यह 7,225 लोगों की पसंदीदा तस्वीर है. केली ने पिछले महीने ली गयी कई तस्वीरें ट्वीट की हैं, जिनमें भारत के कई शहरों, गंगा और भारत-पाकिस्तान सीमा की रात में ली गई तस्वीर शामिल है.
-इनरपुट भाषा