scorecardresearch
 

अंतरिक्ष से कुछ ऐसा दिखता है दक्षिण भारत

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रात के वक्त ली गयी दक्षिण भारत की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें ट्वीट की हैं, जो माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
अंतरिक्ष से कुछ ऐसा दिखता है दक्षिण भारत
अंतरिक्ष से कुछ ऐसा दिखता है दक्षिण भारत

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रात के वक्त ली गयी दक्षिण भारत की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें ट्वीट की हैं, जो माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

कैली की यह तस्वीर दक्षिण-पश्चिम दिशा से ली गई है और भारत का दक्षिणी तट इस चित्र में पूरब की ओर है.पूरी तस्वीर में धुंधला सा पीला रंग फैला हुआ है और रात में अति सुन्दर लग रहा है. तस्वीर में चटख रंग शहरों को दिखा रहे हैं. यह तस्वीर निकोल डी4 डिजिटल कैमरे से 28 मिलीमीटर लेंस का प्रयोग कर आईएसएस से उतारी गई है.

 

यह तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई है. अभी तक इसे 3,943 बार रीट्वीट किया गया है और यह 7,225 लोगों की पसंदीदा तस्वीर है. केली ने पिछले महीने ली गयी कई तस्वीरें ट्वीट की हैं, जिनमें भारत के कई शहरों, गंगा और भारत-पाकिस्तान सीमा की रात में ली गई तस्वीर शामिल है.

-इनरपुट भाषा

Advertisement
Advertisement