scorecardresearch
 

यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, कहा- तब तक रहने-खाने का हो इंतजाम

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने आजतक को बताया कि कैसे डनिप्रो में गुरुवार सुबह 6 बजे तीन बम धमाकों से नींद खुली और तब से वे डरे हुए हैं. इधर इन भारतीय छात्रों को वापस लाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट में एक याचिका में छात्रों के स्वदेश आने तक उनके रहने- खाने की व्यवस्था की मांग की गई है.

Advertisement
X
Supreme Court
Supreme Court
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्रों के रहने- खाने की व्यवस्था की मांग
  • अचानक युद्ध छिड़ने से मुसीबत में भारतीय छात्र

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में वकील विशाल तिवारी ने जनहित याचिका दाखिल की है. इसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार को आदेश देने की गुहार की गई है.

Advertisement

छात्रों के रहने- खाने की व्यवस्था की मांग

स्वदेश वापसी तक यूक्रेन में फंसे बच्चों को मेडिकल सुविधा, रहने और खाने की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है. साथ ही यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जाए जिससे उनका करियर खराब न हो. आज शुक्रवार को तिवारी अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग के लिए मेंशन करेंगे.

अचानक युद्ध छिड़ने से मुसीबत में छात्र

गौरतलब है, कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों लुहान्सक और दोनेत्स्क को स्वतंत्र देश की मान्यता दे दी. इन दोनों ही क्षेत्रों में रूस समर्थित अलगाववादियों का नियंत्रण है. पुतिन ने इसके बाद कई अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. उनके आदेश के मुताबिक, अब रूसी सेनाएं यूक्रेन के इन अलगाववादी क्षेत्रों में घुसकर शांति कायम करने का काम करेंगी. रूस के इस फैसले से यूक्रेन-रूस के बीच तनाव बढ़ा और अब युद्ध की स्थिति आ गई है. ऐसे में रूस में रहकर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को वहां से निकालकर बचाया जाना भारत के लिए बड़ा मुद्दा हो गया है.

Advertisement

बम धमाकों से खुली छात्रों की नींद

आजतक की बातचीत यूक्रेन में फंसे एक भारतीय छात्र से हुई. आर्यन बिहार के रहने वाले हैं और वह यूक्रेन के डनिप्रो  शहर के डनिप्रो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी  से MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं. आर्यन बताते हैं कि कैसे एक रात में डनिप्रो में भारतीय छात्रों की जिंदगी बदल गई है. आर्यन ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे तीन बम धमाकों से नींद खुली, तब से सभी छात्र डरे हुए हैं. आर्यन ने बताया कि बुधवार तक हमारी ऑफलाइन क्लासेज होती रही. इससे हमें लगा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन आज अचानक यूनिवर्सिटी से 40 किलोमीटर दूर धमाके होने लगे.

 

Advertisement
Advertisement