फ्रांस में बिल्कुल नाटकीय अंदाज में करोड़ों की लूट को अंजाम दिया गया. राजधानी पेरिस से 220 किमी दूर एवलॉन टोल बूथ पर मंगलवार की रात को दो गाडि़यों पर हमला करके लुटेरों ने लगभग 42 करोड़ रुपये (64 लाख यूरो) के गहने लूट लिए.
इन गहनों को दो बख्तरबंद गाडि़यों में ले जाया जा रहा था. फ्रांस पुलिस का अनुमान है कि भारी-भरकम हथियारों से लैस लगभग 15 नकाबपोश बदमाशों ने इस बड़ी लूट को अंजाम दिया है. पुलिस को शक है कि इस लूट के पीछे खतरनाक पिंक पैंथर्स गैंग का हाथ है. पिछले बीस सालों में यह गैंग दुनियाभर में लगभग 30 करोड़ यूरो की कीमत के रत्न चुरा चुका है.
नकाबपोश लुटेरों ने मंगलवार को आधी रात में दोनों गाडि़यों के ड्राइवरों पर गैस स्प्रे करके उन्हें बेहोश कर किया और गाडि़यां लेकर वहां से भाग निकले. हालांकि कुछ दूरी पर उन्होंने गहने गाडि़यों से निकालकर दोनों बख्तरबंद गाडि़यों में आग लगा दी गई. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इन दोनों गाडि़यों में हीरे और गहने थे, जिन्हें पेरिस से बेसनकॉन ले जाया जा रहा था.