scorecardresearch
 

रूस में ड्रोन के जरिए पहुंचाया गया पिज्जा

रूस की एक पिज्जा चेन ने पहली बार ड्रोन के जरिए पिज्जा पहुंचाने का दावा किया है.‘डोडो पिज्जा’ ने बीते वीकेंड सिकतिवकार शहर में ड्रोन के जरिए पिज्जा पहुंचाया. ड्रोन ने पिज्जा का ऑर्डर मिलने के 30 मिनट के भीतर इसे पहुंचाया.

Advertisement
X
मानव रहित यान ड्रोन से पिज्जा डिलीवरी
मानव रहित यान ड्रोन से पिज्जा डिलीवरी

रूस की एक पिज्जा चेन ने पहली बार ड्रोन के जरिए पिज्जा पहुंचाने का दावा किया है. ‘डोडो पिज्जा’ ने बीते वीकेंड सिकतिवकार शहर में ड्रोन के जरिए पिज्जा पहुंचाया. ड्रोन ने पिज्जा का ऑर्डर मिलने के 30 मिनट के भीतर इसे पहुंचाया.

Advertisement

डोडो पिज्जा के सीईओ फाओदोर ओवचिनिकोव ने कहा, ‘हमने मॉस्को की एक कंपनी के साथ मिलकर पहली बार ड्रोन के जरिए पिज्जा पहुंचाने का काम किया.’ इसके लिए जिस ड्रोन का इस्तेमाल किया गया वह जीपीएस सिस्टम वाला है तथा इसके साथ वीडिया कैमरा भी लगा होता है. रेस्तरां का प्रबंधक इस पर नजर रखता है.

पिज्जा पहुंचने के समय रेस्तरां का प्रबंधक ग्राहक को फोन करता है ताकि कोई दूसरा इसे नहीं ले सके.

पिज्जा पहुंचने के साथ ही ग्राहक घर से बाहर आ जाता है और फिर ड्रोन से एक केबल के जरिए पिज्जा को उसके पास पहुंचाया जाता है.

Advertisement
Advertisement