scorecardresearch
 

पिज्जा हट के सिंक में पेशाब करते पकड़ा गया मैनेजर

अगर आप पिज्जा खाते होंगे तो निश्चित तौर पर ये खबर पढ़कर नाक सिकोड़ लेंगे, आंखें मींच लेंगे. घटना पश्चिमी वर्जिनिया की है. यहां के कर्मिट पिज्जा हट ब्रांच के मैनेजर की एक शर्मनाक हरकत से इटेलियन फूड चेन शर्मसार हो गई है. दरअसल इस पिज्जा हट आउटलेट में वहां के मैनेजर को सिंक में पेशाब करते पकड़ा गया है. सीसीटीवी फुटेज से यह मामला उजागर हुआ.

Advertisement
X
पिज्जा हट में ब्रांच मैनेजर की शर्मनाक हरकत
पिज्जा हट में ब्रांच मैनेजर की शर्मनाक हरकत

अगर आप पिज्जा खाते होंगे तो निश्चित तौर पर ये खबर पढ़कर नाक सिकोड़ लेंगे, आंखें मींच लेंगे. घटना पश्चिमी वर्जिनिया की है. यहां के कर्मिट पिज्जा हट ब्रांच के मैनेजर की एक शर्मनाक हरकत से इटेलियन फूड चेन शर्मसार हो गई है. दरअसल इस पिज्जा हट आउटलेट में वहां के मैनेजर को सिंक में पेशाब करते पकड़ा गया है. सीसीटीवी फुटेज से यह मामला उजागर हुआ.

Advertisement

मामला और फुटेज सामने आने के बाद बवाल मच गया. मिंगो काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस पिज्जा हट स्टोर को बंद करवा दिया है.

इस घटना के सामने आने के बाद पिज्जा हट ने मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी ने बयान में कहा है कि इस तरह की हरकतों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस बीच पिज्जा हट के आसपास रहने वाले लोग भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि वह फिर कभी पिज्जा हट में नहीं जाएंगे. बताया जा रहा है कि बंद हुई पिज्जा हट की ब्रांच हफ्तेभर में फिर से खुल जाएगी.

Advertisement
Advertisement