ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर्स को ले जा रहा प्लेन कोलंबिया में क्रैश हो गया है. विमान में 72 मुसाफिर और चालक दल के 9 सदस्य सवार थे.
बोलिविया से उड़ान भरने वाले इस चार्टर्ड प्लेन में साउथ अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट थे. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात करीब सवा 10 बजे यह हादसा हुआ जब विमान कोलंबिया के मेडलिन शहर की ओर बढ़ रहा था. बताया जा रहा है कि बीच आसमान में विमान का ईंधन खत्म हो गया.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान ने इमरजेंसी के संकेत दिए और इसके बाद यह रडार से गायब हो गया. प्लेन में ब्राजील की फुटबॉल टीम केपेकोंस के खिलाड़ी थे जो कोलंबिया की टीम एलेटिको नेशनल के खिलाफ कोपा सुडेमेरिकाना के फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने जा रहे थे. यह मैच मेडलिन शहर में होना था.
कोलंबिया के अधिकारियों ने प्लेन क्रैश की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वो राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. हादसे के बाद कोई बचा है या नहीं, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.