इटली के एड्रियाटिक कोस्ट पर एयर शो से पहले दो विमानों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. मारे गए पायलट 37 साल के मार्को रिकी थे और उनके मृत शरीर को समुद्र से निकाल लिया गया है.
हादसे के वक्त समुद्र के किनारे पर छुट्टियां मनाने के लिए कई परिवार मौजूद थे. यहां मौजूद लोगों ने दोनों विमानों को हवा में कलाबाजी करते देखा और फिर एक-दूसरे से टकरा कर उन्हें समुद्र में गिरते भी देखा .
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो लाइट एयरक्राफ्ट एक एयरशो में हिस्सा ले रहे थे. कलाबाजी करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए और यह हादसा हुआ.