scorecardresearch
 

एयर शो में टकराए दो प्लेन, एक पायलट की मौत

इटली के एड्रियाटिक कोस्ट पर एयर शो से पहले दो विमानों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. मारे गए पायलट 37 साल के मार्को रिकी थे और उनके मृत शरीर को समुद्र से निकाल लिया गया है.

Advertisement
X
plane crash
plane crash

इटली के एड्रियाटिक कोस्ट पर एयर शो से पहले दो विमानों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. मारे गए पायलट 37 साल के मार्को रिकी थे और उनके मृत शरीर को समुद्र से निकाल लिया गया है.

Advertisement

हादसे के वक्त समुद्र के किनारे पर छुट्टियां मनाने के लिए कई परिवार मौजूद थे. यहां मौजूद लोगों ने दोनों विमानों को हवा में कलाबाजी करते देखा और फिर एक-दूसरे से टकरा कर उन्हें समुद्र में गिरते भी देखा .

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो लाइट एयरक्राफ्ट एक एयरशो में हिस्सा ले रहे थे. कलाबाजी करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए और यह हादसा हुआ.

Advertisement
Advertisement