scorecardresearch
 

...तो इस वजह से पोखरा में हुआ था प्लेन क्रैश, शुरुआती जांच रिपोर्ट आई सामने

नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. जांच रिपोर्ट में विमान लैंडिंग के समय विंग्स एंगल नहीं मिलने के कारण दुर्घटना होने की बात कही गई है. विंग्स एंगल ना मिलना पायलट की गलती थी या टेक्निकल फॉल्ट था, अब इस बात की विस्तृत जांच की जाएगी. 

Advertisement
X
पोखरा विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट आई सामने
पोखरा विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट आई सामने

नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी को यति एयरलाइंस का एक यात्री विमान क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे में 72 लोगों की जान चली गई थी. इस विमान दुर्घटना की प्रारंभिक जांच का नतीजा आज सार्वजनिक कर दिया गया है. जांच रिपोर्ट में विमान लैंडिंग के समय विंग्स एंगल नहीं मिलने के कारण दुर्घटना होने की बात कही गई है. विंग्स एंगल ना मिलना पायलट की गलती थी या टेक्निकल फॉल्ट था, अब इस बात की विस्तृत जांच की जाएगी. 

Advertisement

जांच दल के तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया है कि फ्लाईट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर का अनुसंधान तथा विश्लेषण किया गया. इसका नतीजा यह है कि लैंडिंग के समय दोनों इंजन के प्रोपेलर का बैलेंस नहीं मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई है.

आसान भाषा में समझें कैसे हुआ हादसा?

जांच रिपोर्ट को आसान भाषा में समझें तो लैंडिंग के समय विमान के दोनों विंग्स का बैंलेंस बिगड़ गया था. यानी विंग्स पर जो पंखा लगा हुआ था उसके ब्लेड का एंगल नहीं मिल पाया. इस वजह से के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

काठमांडू से पोखरा जा रहा था विमान

बता दें कि 15 जनवरी को काठमांडू से पोखरा की तरफ जा रहे यति एयरलाइंस की एटीआर-72 विमान की दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स और डाटा वायस रिकॉर्डर की सिंगापुर में जांच के बाद जांच समिति की टीम आज सुबह ही काठमांडू लौटी थी. जांच दल के तरफ से आज एक बयान भी जारी किया गया है.

Advertisement

10 सेकेंड पहले हुआ हादसा

यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.

Advertisement
Advertisement