दक्षिणी सूडान में बुधवार को एक कार्गो विमान टेकऑफ करने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया. राजधानी जुबा में हुए इस हादसे में अब तक 41 लोगों के मरने की खबर है.
एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उसने घटनास्थल पर 41 शव देखे. प्रेजिडेंशियल प्रवक्ता एटेनी वेक एटेनी ने बताया कि इस हादसे में एक बच्चा और क्रू का एक सदस्य जिंदा बच गए. उनके मुताबिक, विमान में क्रू के 10 से 15 सदस्यों समेत लगभग 20 लोग सवार थे.
नील नदी के पास हुए इस हादसे में वहां मौजूद कई लोग भी मारे गए. प्लेन क्रैश होने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.