scorecardresearch
 

सीरिया से रूसी नागरिकों को निकालेंगे दो विमान

रूस के आपात मंत्रालय ने सीरिया में फंसे रूसियों को स्वदेश लाने के लिए दो विमान भेजने का फैसला किया है. रूसी मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला मंगलवार को लिया गया.

Advertisement
X

रूस के आपात मंत्रालय ने सीरिया में फंसे रूसियों को स्वदेश लाने के लिए दो विमान भेजने का फैसला किया है. रूसी मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला मंगलवार को लिया गया.

Advertisement

इस काम में एन-आईएल-79 और एक याक-42 विमान को लगाया गया है. इन विमानों को लेबनान की राजधानी बेरूत भेजा जाएगा. इन दोनों विमानों में 100 लोग सवार हो सकते हैं.

सीरिया के शहर अलेप्पो में रूसी वाणिज्य दूतावास के बंद होने के एक सप्ताह बाद आपात मंत्रालय ने यह फैसला किया है. इस स्थान पर सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच युद्ध चल रहा है.

दमिश्क में रूसी उच्चायोग खुला रहेगा. सीरिया में मार्च 2011 से जारी लड़ाई में कम से कम 60 हजार लोग मारे गए हैं. यह आंकड़ा संयुक्त राष्ट्र द्वारा जनवरी में जारी किया गया है.

Advertisement
Advertisement