scorecardresearch
 

जापान के पीएम आबे ने याद की वाराणसी की यात्रा, मोदी का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से मुलाकात की. इस दौरान आबे ने अपनी वाराणसी यात्रा को याद किया.

Advertisement
X
पीएम मोदी और शिंजो आबे
पीएम मोदी और शिंजो आबे

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से मुलाकात की. इस दौरान आबे ने अपनी वाराणसी यात्रा को याद किया.

वाराणसी यात्रा को बताया अविस्मरणीय
पीएम मोदी और आबे की ये मुलाकात परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि मुलाकात के दौरान आबे ने पीएम मोदी को भारत की अपनी द्विपक्षीय यात्रा के दौरान उत्कृष्ट आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद दिया. पीएम आबे ने उस दौरे के दौरान की गई वाराणसी की यात्रा को अविस्मरणीय बताया.

प्रधानमंत्री आबे ने अवगत कराया कि वाराणसी में कन्वेंशन सेंटर परियोजना को आगे ले जाने के लिए एक सर्वेक्षण मिशन मई में जापान से आएगा.

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सतत खतरे पर भी चर्चा की, और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चयनात्मक दृष्टिकोण त्याग की जरूरत है.

Advertisement

मोदी संग आबे ने की थी गंगा आरती
पिछले साल दिसंबर में भारत दौरे पर आए जापानी पीएम शिंजो आबे ने पीएम मोदी के साथ वाराणसी के मशहूर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शिरकत की थी. आबे आरती के वक्त भारतीय कपड़ों में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement