प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से मुलाकात की. इस दौरान आबे ने अपनी वाराणसी यात्रा को याद किया.
वाराणसी यात्रा को बताया अविस्मरणीय
पीएम मोदी और आबे की ये मुलाकात परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से इतर हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि मुलाकात के दौरान आबे ने पीएम मोदी को भारत की अपनी द्विपक्षीय यात्रा के दौरान उत्कृष्ट आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद दिया. पीएम आबे ने उस दौरे के दौरान की गई वाराणसी की यात्रा को अविस्मरणीय बताया.
PM Abe thanked PM Modi for the excellent hospitality during his bilateral visit to India.He described Varanasi visit as unforgettable: MEA
— ANI (@ANI_news) April 1, 2016
प्रधानमंत्री आबे ने अवगत कराया कि वाराणसी में कन्वेंशन सेंटर परियोजना को आगे ले जाने के लिए एक सर्वेक्षण मिशन मई में जापान से आएगा.
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद के सतत खतरे पर भी चर्चा की, और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चयनात्मक दृष्टिकोण त्याग की जरूरत है.
मोदी संग आबे ने की थी गंगा आरती
पिछले साल दिसंबर में भारत दौरे पर आए जापानी पीएम शिंजो आबे ने पीएम मोदी के साथ वाराणसी के मशहूर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शिरकत की थी. आबे आरती के वक्त भारतीय कपड़ों में नजर आए थे.
On the banks of the Ganga. pic.twitter.com/JqFWpwq6Yg
— PMO India (@PMOIndia) December 12, 2015