पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद उनकी पत्नी बुशरा बीवी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पीएम के स्पेशल असिस्टेंट फैजल सुल्तान ने इसकी जानकारी दी. सुल्तान ने ट्विटर पर इमरान के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. बता दें कि पॉजिटिव होने से मात्र दो दिन पहले ही पीएम इमरान ने चीन की कोरोना वैक्सीन ली थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
पीएम इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. शाहबाज़ गिल ने बताया कि पीएम को हल्का बुखार और खांसी है. इमरान की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर उस दिन आई है जब पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 3,876 मामले दर्ज किए, जो कि पिछले साल जुलाई के बाद से सबसे अधिक संख्या है. पिछले साल 2 जुलाई को 4,432 मामले सामने आए थे.
जियो न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने फरवरी में चीन-उपहारित वैक्सीन खुराक के पहले आगमन के बाद अपने COVID-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, जिसमें फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीकाकरण की प्राथमिकता दी गई, जबकि 10 मार्च को, देश ने आम जनता के लिए टीकाकरण शुरू किया. जिसकी शुरुआत 60 वर्ष की आयु के लोगों ने की थी.
पीएम इमरान के टीकाकरण पर एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, विनियम और समन्वय मंत्रालय ने कहा कि COVID-19 टीकों की दूसरी खुराक के दो से तीन सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होती है. मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान जब कोरोना के सम्पर्क में आए तब तक उनका टीकाकरण पूरा नहीं हो सका था, उन्हें केवल 1 खुराक मिली और केवल 2 दिन पहले, जो कि किसी भी टीके के प्रभावी होने के लिए बहुत कम समय है. COVID टीकों की दूसरी खुराक के 2-3 सप्ताह बाद एंटी-बॉडीज का विकास होता है.'
Prime Minister Imran Khan was not fully vaccinated when he contracted the virus. He only got the 1st dose and merely 2 days ago which is too soon for ANY vaccine to become effective. Anti-bodies develop 2-3 weeks after 2nd dose of 2-dose COVID vaccines. #VaccinesWork
— Ministry of National Health Services, Pakistan (@nhsrcofficial) March 20, 2021
रविवार को इमरान टेलीफोन के जरिये जनता से संवाद करने वाले थे. ऐसे में उनकी तबीयत को देखते हुए यह प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सीनेटर डॉ. फैसल जावेद ने कहा कि जल्द ही एक नए समय और तारीख की घोषणा की जाएगी.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को COVID-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. मोदी ने इमरान को अपनी शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'COVID-19 से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रधानमंत्री @ImranKhanPTI को शुभकामनाएं.'
Best wishes to Prime Minister @ImranKhanPTI for a speedy recovery from COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2021
जानकारी के मुताबिक इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके सभी स्टाफ और उनसे मिल चुके लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि इमरान में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं.