scorecardresearch
 

पाकिस्तान: कोरोना से पीड़ित इमरान खान बुखार और खांसी की चपेट में, पत्नी बुशरा भी हुईं पॉजिटिव

पीएम इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. शाहबाज़ गिल ने बताया कि पीएम को हल्का बुखार और खांसी है. इमरान की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर उस दिन आई है जब पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 3,876 मामले दर्ज किए, जो कि पिछले साल जुलाई के बाद से सबसे अधिक संख्या है.

Advertisement
X
Imran khan
Imran khan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम इमरान खान को बुखार और खांसी
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरान खान को दी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद उनकी पत्नी बुशरा बीवी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पीएम के स्पेशल असिस्टेंट फैजल सुल्तान ने इसकी जानकारी दी. सुल्तान ने ट्विटर पर इमरान के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. बता दें कि पॉजिटिव होने से मात्र दो दिन पहले ही पीएम इमरान ने चीन की कोरोना वैक्सीन ली थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.  

Advertisement

पीएम इमरान खान के प्रवक्ता डॉ. शाहबाज़ गिल ने बताया कि पीएम को हल्का बुखार और खांसी है. इमरान की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर उस दिन आई है जब पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 3,876 मामले दर्ज किए, जो कि पिछले साल जुलाई के बाद से सबसे अधिक संख्या है. पिछले साल 2 जुलाई को 4,432 मामले सामने आए थे.

जियो न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने फरवरी में चीन-उपहारित वैक्सीन खुराक के पहले आगमन के बाद अपने COVID-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, जिसमें फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीकाकरण की प्राथमिकता दी गई, जबकि 10 मार्च को, देश ने आम जनता के लिए टीकाकरण शुरू किया. जिसकी शुरुआत 60 वर्ष की आयु के लोगों ने की थी. 

पीएम इमरान के टीकाकरण पर एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, विनियम और समन्वय मंत्रालय ने कहा कि COVID-19 टीकों की दूसरी खुराक के दो से तीन सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होती है. मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान जब कोरोना के सम्पर्क में आए तब तक उनका टीकाकरण पूरा नहीं हो सका था,  उन्हें केवल 1 खुराक मिली और केवल 2 दिन पहले, जो कि किसी भी टीके के प्रभावी होने के लिए बहुत कम समय है. COVID टीकों की दूसरी खुराक के 2-3 सप्ताह बाद एंटी-बॉडीज का विकास होता है.'


 

Advertisement

 


रविवार को इमरान टेलीफोन के जरिये जनता से संवाद करने वाले थे. ऐसे में उनकी तबीयत को देखते हुए यह प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सीनेटर डॉ. फैसल जावेद ने कहा कि जल्द ही एक नए समय और तारीख की घोषणा की जाएगी.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को COVID-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. मोदी ने इमरान को अपनी शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'COVID-19 से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रधानमंत्री @ImranKhanPTI को शुभकामनाएं.'

 

 


जानकारी के मुताबिक इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके सभी स्टाफ और उनसे मिल चुके लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि इमरान में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement