पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देशवासियों से 'कश्मीर ऑवर' में भाग लेने का आह्वान किया. पाकिस्तान में शुक्रवार को कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है. भारत की ओर से जम्मू एवं कश्मीर को दिया गया विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.
इमरान खान ने ट्विटर पर कहा, 'मैं चाहता हूं कि सभी पाकिस्तानी शुक्रवार को दोपहर 12 से लेकर 12:30 बजे के बीच कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बाहर निकलें. जम्मू एवं कश्मीर में रहने वाले कश्मीरियों को एक स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि पाकिस्तान उनके साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.'
कई ट्वीट एक साथ करते हुए खान ने कहा कि पाकिस्तानियों द्वारा एक संदेश भेजने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हम भारतीय फासीवादी उत्पीड़न के खिलाफ हैं. लगातार 24 दिनों से कर्फ्यू लगा है. महिलाओं और बच्चों सहित रोजाना कश्मीरी नागरिक हताहत हो रहे हैं. मोदी सरकार का एजेंडा है कि जम्मू एवं कश्मीर में जातीय सफाया कर दिया जाए.'
क्रिकेटर से राजनेता बने खान ने कहा, 'हमें कश्मीरियों को एक मजबूत संदेश देना चाहिए कि हमारा राष्ट्र उनके पीछे पूरी तरह से खड़ा है. इसलिए मैं सभी पाकिस्तानियों से कहता हूं कि शुक्रवार को आधा घंटा हर वो काम छोड़ दें जो आप कर रहे हों और कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सड़क पर आएं.'
सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए खान ने घोषणा की थी कि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हर सप्ताह एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो 30 अगस्त से 12 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच शुरू होगा.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ने बुधवार को कश्मीर मामले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय को फोन किया था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को 'भारतीय ज्यादतियों' पर ध्यान देने की बात कहते हुए जम्मू एवं कश्मीर के 'पीड़ित लोगों' के लिए अपनी आवाज बुलंद करने को कहा.
किंग अब्दुल्ला ने कहा कि जॉर्डन कश्मीर के घटनाक्रम को बारीकी से देख रहा है. उन्होंने बातचीत के माध्यम से विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वह इस स्थिति पर अन्य देशों से परामर्श करेंगे. मैक्रों ने भी शांतिपूर्ण तरीके से सभी मुद्दों को हल करने पर जोर दिया.
पाकिस्तानी सितारे भी मैदान में
'कश्मीर ऑवर' को सफल बनाने की मुहिम में पाकिस्तानी शोबिज के सदस्य भी कूद पड़े हैं. इन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान के आह्वान पर होने वाले इस कार्यक्रम में लोगों से भागीदारी की अपील की है. पाकिस्तान सरकार ने ऐलान किया है कि इस मुहिम के तहत शुक्रवार को दोपहर 12 से 12.30 के बीच सायरन बजेंगे, देश का राष्ट्रगान बजेगा, 5 मिनट के लिए ट्रैफिक रोक दिया जाएगा और लोग जहां कहीं भी होंगे, वहां 3 मिनट खड़े होकर कश्मीरियों से एकजुटता दिखाएंगे.
खुद प्रधानमंत्री अपने दफ्तर के बाहर एक प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. 'एक्सप्रेस न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, इस मुहिम को पाकिस्तान के फिल्मी व टीवी सितारों तथा अन्य कलाकारों ने समर्थन दिया है.
गायिका राबी पीरजादा ने कहा कि वह शुक्रवार को दोपहर 12 बजे लिबर्टी चौक पर कश्मीरियों से एकजुटता दिखाने के लिए पहुंचेंगी. उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.
गायक शहजाद रॉय ने कहा कि वह कराची में एस एम बी फातिमा जिन्ना स्कूल की ढाई हजार छात्राओं के साथ 'कश्मीर ऑवर' में हिस्सा लेंगे. अभिनेता फखर आलम और फैसल कुरैशी ने भी कहा है कि वे लोगों के साथ 'कश्मीर ऑवर' में शिरकत करेंगे.