scorecardresearch
 

आयरलैंड में भारतीय समुदाय के बीच PM मोदी के भाषण की 10 खास बातें...

आयरलैंड की राजधानी डब्ल‍िन में PM नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोगों के बीच मोदी ने उत्साहित होकर कहा कि 21वीं सदी एश‍िया की सदी है.

Advertisement
X
भारतीय समुदाय के लोगों को संबोध‍ित करते PM मोदी
भारतीय समुदाय के लोगों को संबोध‍ित करते PM मोदी

आयरलैंड की राजधानी डबलिन में PM नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोगों के बीच मोदी ने उत्साहित होकर कहा कि 21वीं सदी एश‍िया की सदी है.

Advertisement

पेश हैं पीएम मोदी के संबोधन की 10 खास बातें....

1. आज पूरा विश्व भारत की बातें स्वीकारने लगा है.

2. भारत नौजवान देश है. भारत की 65 फीसदी आबादी 35 साल से कम आयुवर्ग की है. भारत ऐसे ही नौजवानों के दम पर खड़ा है.

3. आज हर भारतवासी सीना ताने खड़ा है, किसी के सिर झुकाने के दिन नहीं हैं.

4. आजादी भारत और आयरलैंड की साझी विरासत है.

5. 21वीं सदी एश‍िया की सदी है. इसमें भी भारत की भूमिका आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है.

6. ब्रिक्स में सबसे ताकतवर देश भारत है.

7. बच्चों को संस्कृत सिखाने वाले श‍िक्षक को धन्यवाद...भारत में इस तरह संस्कृत में श्लोक बोले जाते, तो पता नहीं क्या-क्या होता.

8. योग स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है. भारत के सुझाए योग दिवस को दुनिया ने अपनाया है.

Advertisement

9. 60 साल के बाद भारत का कोई PM आयरलैंड आया.

10. आज पूरे विश्व में भारत के विकास की चर्चा हो रही है.

Advertisement
Advertisement