प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा का आज तीसरा दिन है. पीएम मोदी और मैक्रों ने बुधवार को मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. दोनों नेताओं ने मार्सिले में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास का संयुक्त रूप से बटन दबाकर उद्घाटन किया. इस दौरान वहां मौजूद भारतीय समुदाय के अन्य सदस्यों ने भी तालियां बजाकर इसका स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी सेना को मेड इन इंडिया पिनाका मल्टी-बैरल लॉन्चर देखने के लिए आमंत्रित किया.
इससे पहले पीएम मोदी मार्सिले शहर के ऐतिहासिक मजारग युद्ध कब्रिस्तान (Mazargues War Cemetery) पहुंचे और फर्स्ट वर्ल्ड वॉर में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस युद्ध स्मारक को कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव्स कमिशन (CWGC) द्वारा संरक्षित किया जाता है.
मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रवासी भारतीयों और कलाकारों ने ढोल बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. साथ ही 'जो राम को लाए हैं...', गीत भी गाया.
देखें VIDEO..
रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर हुई बात
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि द्विपक्षीय वार्ता में भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीके शामिल हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता 'स्वास्थ्य, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा और लोगों के बीच आपसी संबंधों' के क्षेत्रों में चल रहे सहयोग से खुश हैं.
पीएम मोदी आज अमेरिका रवाना होंगे
पीएम मोदी आज अमेरिका की 2 दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे और पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद उनसे मिलने वाले पहले कुछ नेताओं में से एक होंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ट्रंप के साथ संबंधों को फिर से मजबूत करने पर फोकस करेंगे.
3 दिन की यात्रा पर फ्रांस में हैं PM मोदी
फ्रांस की अपनी 3 दिवसीय यात्रा के अंत में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह अगले साल भारत आएंगे.बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे हैं. मंगलवार को उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की और व्यापारिक नेताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी 10 फरवरी को पेरिस पहुंचे थे.