scorecardresearch
 

अमेरिका पहुंचे PM मोदी, आज वर्ल्ड न्यूक्लियर समिट में लेंगे हिस्सा

बेल्जियम की अपनी यात्रा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन पहुंच गए हैं. यहां वह परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की तीन देशों की यात्रा का यह दूसरा पड़ाव है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

बेल्जियम की अपनी यात्रा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन पहुंच गए हैं. यहां वह परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की तीन देशों की यात्रा का यह दूसरा पड़ाव है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद ब्रसेल्स. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन डीसी के लिए उड़ान भरने के साथ कूटनीति का एक अहम दिन संपन्न.' मोदी वॉशिंगटन में गुरुवार और शुक्रवार को परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और यहां से वह उर्जा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से दो दिन की यात्रा पर सउदी अरब जाएंगे.

ब्रसेल्स में मोदी ने 13वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और बेल्जियम के अपने समकक्ष चार्ल्स मिशेल से द्विपक्षीय वार्ता की.

Advertisement
Advertisement