बेल्जियम की अपनी यात्रा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन पहुंच गए हैं. यहां वह परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की तीन देशों की यात्रा का यह दूसरा पड़ाव है.
PM Modi arrives in Washington D.C. to attend the 4th Nuclear Security Summit pic.twitter.com/T5QGYHt5lE
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद ब्रसेल्स. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन डीसी के लिए उड़ान भरने के साथ कूटनीति का एक अहम दिन संपन्न.' मोदी वॉशिंगटन में गुरुवार और शुक्रवार को परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और यहां से वह उर्जा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से दो दिन की यात्रा पर सउदी अरब जाएंगे.
#WATCH: PM Modi arrives in Washington DC to attend 4th Nuclear Security Summit, received by US Ambassador to Indiahttps://t.co/68LqfT1jGC
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
ब्रसेल्स में मोदी ने 13वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और बेल्जियम के अपने समकक्ष चार्ल्स मिशेल से द्विपक्षीय वार्ता की.