scorecardresearch
 

रूस के मंच से पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर बोला करारा हमला

सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनामिक फोरम में चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को ‘अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद’ की चर्चा से आगे बढ़ना चाहिए.

Advertisement
X
पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Advertisement

फ्रांस रवाना होने से पहले रूस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने, उनको हथियार और आर्थिक मदद देने वाले पाकिस्तान की करतूत को सबके सामने रखा. आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताते हुए मोदी ने विश्व समुदाय का आह्वान किया किया कि वे आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करने के लिए एक साथ आएं.

सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनामिक फोरम में चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को ‘अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद’ की चर्चा से आगे बढ़ना चाहिए. साथ ही आतंकवादियों को आर्थिक मदद और हथियारों की आपूर्ति बंद होनी चाहिए. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि आतंकियों के संचार के तरीकों पर रोक लगनी चाहिए.

Advertisement

आतंकवाद की गंभीर समस्या से जूझ रहा भारत
मोदी से सहमति जताते हुए पुतिन ने कहा कि भारत आतंकवाद के कारण एक गंभीर समस्या का सामना कर रहा है और यह कोई ‘काल्पनिक चीज’ नहीं है. एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, ‘आतंकवादी हथियारों का निर्माण नहीं करते, लेकिन कुछ देश उन्हें बंदूकों की आपूर्ति करते हैं. इसी तरह से आतंकवादी मुद्रा नहीं छापते हैं, लेकिन कुछ देश मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए उनको आर्थिक मदद करते हैं. आतंकवादियों के पास अपनी संचार प्रणाली या सोशल मीडिया नेटवर्क नहीं है, लेकिन कुछ देश उनकी मदद करते हैं।’ पीएम मोदी का निशाना पाकिस्तान पर था, लेकिन उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया.

Advertisement
Advertisement