प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी की अपनी यात्रा के दौरान अपने आसपास जुटे भारतीय छात्रों के साथ सेल्फी खींची.
The young usually want selfies.
PM @narendramodi obliges
Indian students gathered at French Space Agency(CNES). pic.twitter.com/Vs2iOjHQu2
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) April 11, 2015
मोदी ने फ्रांस के अपने दौरे के दूसरे दिन फ्रेंच नेशनल सेंटर फार द स्पेस स्टडीज की अपनी यात्रा को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'युवा दोस्तों के साथ सीएनईएस में सेल्फी खींची. हम सभी
वहां सबसे अच्छी सेल्फी खींचने की कोशिश कर रहे थे.' प्रधानमंत्री जब अंतरिक्ष एजेंसी में पहुंचे तब कई छात्र ‘मोदी मोदी’ चिल्लाए और उनके आसपास जुट गए. इसके बाद मोदी ने
खुद उनके साथ एक सेल्फी खींची.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, 'युवा आमतौर पर सेल्फी चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी में जुटे भारतीय छात्रों का मन रखते हुए उनके साथ सेल्फी ली.' मोदी तीन देशों के अपने दौरे के पहले चरण में गुरुवार को फ्रांस पहुंचे थे. उन्होंने कल फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ बातचीज की और उद्योगपतियों से भी मिले. अपने नौ दिनों के विदेश दौरे के तहत मोदी अब जर्मनी और उसके बाद कनाडा की यात्रा करेंगे.
-इनपुट भाषा