भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविववार को नार्वे की जनता को उनके संविधान दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा है कि नार्वे के संविधान दिवस के अवसर पर नार्वेवासियों को बधाई. नार्वे के साथ हमारे मजबूत संबंध दोनों देशों के लिए फायदेमंद हैं. हमारे बीच दोस्ताना रिश्ता है.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय चीन दौरा खत्म कर इस समय मंगोलिया में हैं. रविवार को उन्होंने मंगोलिया की संसद को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, 'मंगोलिया से पता चलता है कि दुनिया कितनी खूबसूरत है. मंगोलिया गौतम बुद्ध का देश है. मंगोलिया महान लोगों का देश है. मंगोलिया के स्वागत से अभिभूत हूं.'
इनपुट: IANS