प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है. पीएम ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इससे पहले नतीजे आने के बाद भी पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने पर डोनाल्ड ट्रंप को मुबारकबाद दी.
Congratulations @realDonaldTrump on being elected as the 45th US President.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2016
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अपने चुनाव अभियान के दौरान आपके द्वारा भारत के लिए बोले गई बातों के लिए शुक्रिया. उन्होंने कहा कि भारत के लिए जिस तरह आपने दोस्ती का इजहार किया हम उसके लिए आभारी हैं.
We appreciate the friendship you have articulated towards India during your campaign, @realDonaldTrump.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2016
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि हम आपके साथ काम करने का इंतजार करेंगे. हम भारत और अमेरिका के रिश्तों को साथ मिलकर नई ऊचांईयों पर पहुंचाएंगे.
We look forward to working with you closely to take India-US bilateral ties to a new height. @realDonaldTrump
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2016