scorecardresearch
 

East Asia Summit के मंच पर PM मोदी की धाक, उद्घाटन स्पीच के तुरंत बाद बुलाया गया संबोधन के लिए

प्रधानमंत्री मोदी लाओस की राजधानी वियनतियाने में ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. यहां बैठक को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, "भारत हमेशा से ही आसियान देशों के बीच एकता को सपोर्ट करता रहा है. दुनिया भर में जारी अलग-अलग जंग का सबसे बुरा असर ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ रहा है ऐसे में दुनिया में शांति बहाल करना बेहद जरूरी है."

Advertisement
X
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी (फोटो- PIB)
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी (फोटो- PIB)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. सूत्रों के अनुसार, .मौजूदा मेजबान और अगले सम्मेलन के मेजबान के बाद पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किए जाने वाले पहले नेता रहे. इसे बडी कामयाबी के तौर पर देखी जा रही है..और इसे आसियान देशों के बीच भारत के बढ़ते असर के रूप में भी देखा जा रहा है.

Advertisement

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का उल्लेख एकमात्र ऐसे नेता के रूप में किया गया जिन्होंने सबसे अधिक पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में सबसे अधिक भाग लिया है. पीएम 19 पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में से नौ में शिरकत कर चुके हैं.

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (EAS) भाग लेने वाले देशों के राष्ट्राध्यक्षों/सरकार प्रमुखों की बैठक को संदर्भित करता है, जो सालाना आयोजित की जाती है. पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की शुरुआत 2005 में मलेशिया के कुआलालंपुर में पहले पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के आयोजन के साथ हुई थी. अपनी शुरुआत में, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में 16 प्रतिभागी देश शामिल थे.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जापान, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों से की मुलाकात, कई क्षेत्रों में सहयोग पर हुई चर्चा

यह युद्ध का युग नहीं है- पीएम मोदी

East Asia Summit अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने हमेशा आसियान एकता और केंद्रीयता का समर्थन किया है. PM मोदी ने कहा, 'म्यांमार की स्थिति पर हम आसियान दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं. हम Five-point कन्सेन्सस का भी समर्थन करते हैं...एक पड़ोसी देश के नाते, भारत अपना दायित्व निभाता रहेगा.'

Advertisement

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे संघर्षों के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'विश्व के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे संघर्षों का सबसे नकारात्मक प्रभाव ग्लोबल साउथ के देशों पर हो रहा है. सभी चाहते हैं कि चाहे यूरेशिया हो या पश्चिम एशिया, जल्द से जल्द शांति और स्थिरता की बहाली हो.'

PM मोदी ने कहा, 'मैं बुद्ध की धरती से आता हूँ, और मैंने बार-बार कहा है कि यह युद्ध का युग नहीं है. समस्याओं का समाधान रणभूमि से नहीं निकल सकता. संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों का आदर करना आवश्यक है. मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए, डायलॉग और diplomacy को प्रमुखता देनी होगी. विश्वबंधु के दायित्व को निभाते हुए, भारत इस दिशा में हर संभव योगदान करता रहेगा.'

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, बोले- 'वह सबसे अच्छे इंसान, मेरे दोस्त हैं'

आतंकवाद को बताया गंभीर चुनौती

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद भी वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती है. इसका सामना करने के लिए, मानवता में विश्वास रखने वाली ताकतों को एकजुट होकर काम करना ही होगा. साइबर, Maritime और स्पेस के क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बल भी देना होगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement