प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह सोमवार रात को राजधानी पेरिस पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी के एलिसी पैलेस पहुंचने पर राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति मैक्रों ने उनकी मेजबानी में डिनर का भी आयोजन किया.
पीएम मोदी पेरिस में एआई एक्शन समिट में हिस्सा ले रहे हैं. इसके बाद दोनों राष्ट्रप्रमुखों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगा. पीएम मोदी फ्रांस के ऐतिहासिक शहर मार्सिले का भी दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें:-
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने अनुभव और विशेषज्ञता को बांटने के लिए तैयार है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि एआई का भविष्य हम सभी के लिए अच्छा हो.
AI समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एआई आज वक्त की जरूरत बन गया है. हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा टैलेंट है. हम लोगों ने डेटा को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की है. हम सरकार और निजी सेक्टर्स की मदद से आगे बढ़े हैं और लगातार आगे बढ़ रहे हैं. एआई का भविष्य बहुत अच्छा है और इससे सभी की भलाई जुड़ी हुई है. कुछ लोग मशीनों की ताकत बढ़ने से चिंता में हैं. लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी मोदी ने एआई समिट को संबोधित करते हुए कहा कि इस शताब्दी में AI 'कोड फॉर ह्यूमैनिटी' लिख रहा है. AI लाखों लोगों की जिंदगियां बदल रहा है. वक्त के साथ-साथ रोजगार का स्वरूप भी बदल रहा है. AI से रोजगार के संकट पर ध्यान देना होगा. इतिहास गवाह है कि तकनीक नौकरियां नहीं लेती. AI से नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में एआई समिट को संबोधित करते हुए कहा कि AI हमारे समाज, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को सकारात्मक तरीके से बदल रहा है. यह अन्य तकनीकों से पूरी तरह से अलग है. यह मानवता के लिए मददगार है. उन्होंने AI से जुड़े जोखिमों और सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि यह समाज और सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी है. हमें इस पर गहराई से सोचना होगा और इस पर चर्चा करनी होगी.
फ्रांस की राजधानी पेरिस में AI Action Summit शुरू हो गया है. राष्ट्रपति मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच गए हैं. इस दौरान समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी मौजूद हैं. पीए मोदी एआई समिट में सह अध्यक्ष हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दूसरे सबसे बड़े शहर मार्सेल में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी 2023 में जब फ्रांस पहुंचे थे, तब उन्होंने मार्सेल में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की थी. यह पेरिस के बाद फ्रांस में भारत का दूसरा राजनयिक मिशन होगा. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों प्रथम विश्वयुद्ध में हिस्सा लेने वाले लगभग 900 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी देंगे. बता दें कि फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के दौरान मार्सिले शहर फ्रांस में भारतीय सैनिकों का बेस था. शहीद भारतीय सैनिकों के सम्मान में एक भारतीय स्मारक का अनावरण यहां 1925 में किया था.
पीएम मोदी सोमवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे थे, जहां हवाईअड्डे पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने एलिसी पैलेस में उनका रेड कार्पेट स्वागत किया. मैक्रों ने पीएम मोदी के स्वागत में डिनर का भी आयोजन किया. पीएम मोदी आज एआई समिट में हिस्सा लेंगे.
दोपहर 2.25 से 5.30 बजे तक - AI समिट
रात 10.20 से 11.00 बजे तक - CEO फोरम बैठक
रात 11.30 बजे- पीएम मोदी मार्सिले के लिए रवाना होंगे
रात 1.20 बजे से तड़के 3.30 बजे तक - राष्ट्रपति मैक्रों के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एआई समिट में हिस्सा लेने का बाद राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ पीएम मोदी एआई समिट में शामिल होंगे. पीएम मोदी के पेरिस दौरे को लेकर पिछले हफ्ते विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि हमें इस समिट में कई घोषणाओं की उम्मीद है. हमारी ऐसी एआई एप्लिकेशन में रुचि है, जो इस्तेमाल करने में सुरक्षित और भरोसेमंद हो. इस दौरान पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस के सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ AI Action Summit की मेजबानी करेंगे. पीएम मोदी रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से इन यह यात्रा कर रहे हैं. इस दौरे के बाद वह सीधे अमेरिका के लिए रवाना होंगे.