शुक्रवार को चीन के अखबारों में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई. विदेश सचिव विकास स्वरूप ने ट्वीट करके वहां के अखबारों की तस्वीर पोस्ट की. चीन के ज्यादातर अखबारों में मोदी को पहले पन्ने पर जगह मिली है.
PM @narendramodi dominates news coverage in China on day 2 of his visit pic.twitter.com/IFHvohn7Jg
— Vikas Swarup (@MEAIndia) May 15, 2015
पाक अखबारों में भी मोदी के चर्चे