scorecardresearch
 

किर्गिस्तान पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, चार समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशगाबात से शनिवार रात किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री तेमिर सरियीव ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया.

Advertisement
X
किर्गिस्तान में बिश्केक हवाईअड्डे पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
किर्गिस्तान में बिश्केक हवाईअड्डे पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशगाबात से शनिवार रात किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री तेमिर सरियीव ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया. मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत बिश्केक में विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ की है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'शांति के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केक में विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की है.'

किर्गिस्तान से चार समझौते
भारत और किर्गिस्तान ने रविवार को रक्षा और संस्कृति सहित चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अलमाजबेक अतमबायेव ने यहां बातचीत की.

रक्षा समझौते के तहत रक्षा, सुरक्षा, सैन्य शिक्षण तथा प्रशिक्षण, संयुक्त सैन्य अभ्यास, अनुभवों तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान, सैन्य निर्देश तथा पर्यवेक्षण के आदान-प्रदान से संबंधित मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने की बातें शामिल हैं.

दूसरा समझौता चुनाव के क्षेत्र में आपसी समझ और सहयोग पर आधारित है. तीसरा, किर्गिस्तान के आर्थिक मंत्रालय और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ऑन कोऑपरेशन के बीच हुआ. वहीं, चौथा समझौता संस्कृति पर आधारित है.

गांधी की मूर्ति का अनावरण
इससे पहले प्रधानमंत्री ने तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में योग सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया. इसके साथ ही उन्होंने अश्गाबात में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण भी किया.

मध्य एशिया के दौरे पर मोदी
बताते चलें कि मोदी अपनी मध्य एशिया यात्रा के तहत किर्गिस्तान में हैं. इससे पहले उन्होंने उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान का दौरा किया और रूस के ऊफा में ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement