scorecardresearch
 

PM मोदी ने कैलिफोर्निया में बताया डिजिटल इंडिया का भविष्य, कहा- ये M-गवर्नेंस का दौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कैलिफोर्निया में टॉप अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) से मुलाकात के बाद डिजिटल इंडिया के भविष्य का विजन रखा. उन्होंने इन सीईओ की ओर से आयोजित डिजिटल इंडिया डिनर पार्टी को संबोधित किया.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कैलिफोर्निया में टॉप अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) से मुलाकात के बाद डिजिटल इंडिया के भविष्य का विजन रखा. उन्होंने इन सीईओ की ओर से आयोजित डिजिटल इंडिया डिनर पार्टी को संबोधित किया.

Advertisement

मोदी ने कहा कि अब एम-गवर्नेंस का दौर है. उस देश में जहां एक अरब मोबाइल फोन हों वहां एम गवर्नेंस ही भविष्य है. मोदी ने कहा कि MyGov.in लॉन्च करने के बाद हमने नरेंद्र मोदी मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया. इसके जरिये मुझे लोगों से जुड़े रहने में मदद मिलती.

सोशल मीडिया हमारा नया पड़ोसी
दो दिन के सिलिकॉन वैली दौरे पर पहुंचे मोदी ने कहा कि गूगल, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम हमारे नए पड़ोसी हैं. सोशल मीडिया ने दुनिया बदल दी. समय के साथ इसने लंबी दूरी तय की है. इसने दूर-दराज के लोगों को भी फायदा पहुंचाया.

ऐसा होगा डिजिटल इंडिया
मोदी ने डिजिटल इंडिया का भविष्य बताते हुए कहा कि हम भारत के सभी स्कूलों, कॉलेजों को ब्रॉडबैंड से जोड़ेंगे. देश की आम जनता के लिए वाई-फाई हॉटस्पॉट का दायरा बढ़ाएंगे. हवाईअड्डों की तरह 500 रेलवे स्टेशनों पर भी वाई-फाई होगा. इसके लिए हम गूगल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Advertisement

डिजिटल इंडिया से होगा ट्रांसफोर्मेशन
मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया से देश का ट्रांसफोर्मेशन होगा और इस स्तर पर होगा कि मानव इतिहास ने देखा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मैं टेक्नोलॉजी को सशक्तीकरण के साधन के तौर पर देखता हूं. यह आशाओं और अवसरों के बीच की दूरी को मिटाने वाला एक टूल है.

मोदी की दूसरी 5 बड़ी बातें
1. महाराष्ट्र के किसानों ने Whatsapp ग्रुप बनाया है. अब वे लोग उस ग्रुप में खेती-किसानी के टिप्स और टेक्नीक शेयर कर रहे हैं.

2. मेरी सरकार ने जब से काम संभाला है, हमने गरीबी पर नेटवर्क और मोबाइल फोन से हमला किया है. यह सशक्तीकरण का नया दौर है.

3. इंटरनेट के जरिये हम ऐसे एप्लिकेशन चुन सके जिनके जरिये गवर्नेंस में और ज्यादा तेजी लाई जा सकती है और अच्छा बनाया जा सकता है.

4. हमारे युआवों में आज बहस या बातचीत का मुद्दा यह होता है कि एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज में से कौनसा स्मार्टफोन लिया जाए.

5. स्टेटस अब यह नहीं है कि आप सो रहे हैं या जाग रहे हैं. स्टेटस की परिभाषा बदल गई है कि अब आप ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन.

Advertisement
Advertisement