scorecardresearch
 

जापान में मोदी: दर्शन के बाद अब डिप्लोमेसी की बारी, जापानी PM से शिखर वार्ता आज

जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिरों के शहर क्योटो से राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं. ताइमेई एलीमेंट्री स्कूल की यात्रा से उन्होंने अपना दिन शुरू किया. मंदिरों के दर्शन के बाद अब डिप्लोमेसी की बारी है. सोमवार को टोक्यो में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से द्विपक्षीय श‍िखर वार्ता होगी.

Advertisement
X
टोक्यो एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी
टोक्यो एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी

जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिरों के शहर क्योटो से राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं. ताइमेई एलीमेंट्री स्कूल की यात्रा से उन्होंने अपना दिन शुरू किया. मंदिरों के दर्शन के बाद अब डिप्लोमेसी की बारी है. सोमवार को टोक्यो में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से द्विपक्षीय श‍िखर वार्ता होगी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शिंजे के बीच सामरिक और आर्थिक समेत कई मुद्दों पर बातचीत होगी. दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते के आसार हैं.

Advertisement

पांच दिनों की यात्रा पर जापान पहुंचे मोदी ने क्योटो में मंदिर-मंदिर घूमकर जापान की भक्ति और संस्कृति देखी. उन्होंने तोजी और किंकाकूजी मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने क्योटो यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात भी की. इसके बाद मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे टोक्यो पहुंचे.

इससे पहले, क्योटो में प्रमुख पुजारी के साथ मोदी ने तोजी मंदिर की सैर की. इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी पीएम के साथ मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी सफेद लिबास में पूजा के लिए मंदिर पहुंचे. जापानी प्रशंसकों ने मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवाई. मंदिर परिसर में पीएम ने एक बच्चे से दुलार जताया. मोदी ने अफ्रीकी मूल के इस बच्चे के कान खींचकर प्यार जताया.

प्रधानमंत्री मोदी क्योटो यूनिवर्सिटी भी पहुंचे जहां शहर के मेयर ने भारतीय पीएम के सम्मान में भोज दिया. मोदी ने बुद्धिस्ट एसोसिएशन का धन्यवाद किया. मोदी ने जापानी में बोलकर धन्यवाद ज्ञापन किया.

Advertisement

पीएम ने क्योटो आने का मकसद बताते हुए कहा कि वो शहर की सांस्कृतिक विरासत देखने क्योटो आए थे. उन्होंने कहा कि वो क्योटो की तर्ज पर भारत में हेरिटेज सिटी का विकास करना चाहते हैं. मोदी के मुताबिक सांस्कृतिक और वैज्ञानिक विरासत का मूल्य उनके लिए बराबर है.

प्रधानमंत्री ने क्योटो के मेयर दाईसाकु काडोकावा से मुलाकात की. मेयर ने विकास पर प्रजेंटेशन दिया. मोदी ने क्योटो के मेयर को बनारस का मैप सौंपा और शहर के विकास के बारे में सुझाव मांगे.

प्रधानमंत्री ने स्टेम सेल रिसर्च सेंटर के हेड से भी मुलाकात की. उन्होंने स्टेम सेल रिसर्च की दिशा में आपसी सहयोग बढ़ाने पर बात की.

जापान के पीएम ने मोदी दौरे पर खुशी जताई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं खुश हूं कि भारत के पीएम ने क्योटो की संस्कृति का आनंद लिया.'

Advertisement
Advertisement