प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाड़ी देश कतर में रहने वाले भारतीय कामगारों को शनिवार रात आश्वासन दिया कि वह खाड़ी देशों के नेताओं के साथ होने वाली अपनी बातचीत के दौरान उनकी समस्याओं को उठाएंगे. दोहा के एक चिकित्सा शिविर में भारतीय कामगारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें भारतीय कामगारों और उन्हें यहां लाने वाली कंपनियों को आने वाली दिक्कतों का ज्ञान है.
A voice of comfort and succour away from home. PM @narendramodi addresses Indian workers in Doha pic.twitter.com/OFqQFBsewJ
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 4, 2016
खाड़ी नेताओं से करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आप जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, मुझे उनकी जानकारी है. जब मैं अधिकारियों से मिलूंगा, उनसे इस पर बातचीत करूंगा.’ पीएम मोदी रविवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ विस्तृत वार्ता करेंगे.
In a special gesture PM @narendramodi is received by Qatar's PM Sheikh Abdullah Bin Nasser Al Thani at the airport pic.twitter.com/ZCwdokTVq1
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 4, 2016
अफगानिस्तान के बाद गए हैं कतर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान के बाद कतर के दौरे पर पहुंचे हैं. पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में वे कतर में हैं. दौहा में अपने दौरे के पहले दिन उनका पहला कार्यक्रम भारतीय कामगारों के शिविर में था. उन्होंने कहा, ‘मैं शाम में दोहा आया और मेरे कार्यक्रम में पहले नंबर पर आपसे मिलना था’. कतर में भारतीय मूल के छह लाख से ज्यादा लोग रहते हैं.
भारतीय कामगारों के साथ खाया खाना
अपने छोटे से संबोधन के बाद मोदी ने कामगारों के साथ बातचीत की और साथ में जलपान भी किया. शिविर में अपने 30 मिनट के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई कामगारों से हाथ भी मिलाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कतर में बहुत अच्छा काम कर रहे चिकित्सक मित्रों को उनके काम के लिए बधाई देना चाहते हैं.
Supporting our ciitzens abroad. Qatar engagements begin with visit to a Workers medical camp in Downtown Doha. pic.twitter.com/WbZUOudxhk
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 4, 2016
सुविधाओं के लिए सरकार कर रही है काम
उन्होंने कहा, ‘यहां नियमित स्वास्थ्य जांच होती देखकर बहुत खुशी हो रही है.’ मोदी ने उस वक्त भारतीय कामगारों के दिलों को छू लिया, जब उन्होंने कहा, ‘जब आपके देश से कोई आपकी भाषा बोलने वाला आता है, तो मुझे विश्वास है कि वह आपको खुशी देता है.’
कानून में बदलाव की बात करूंगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘यदि आपको कुछ नियमों और कानूनों में परिवर्तन करने को लेकर दिक्कत है, तो मैं इन बदलावों को लाने के लिए आप सभी के साथ मिलकर काम करूंगा.’ मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि खाड़ी के नेतृत्व के मन में क्षेत्र में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए बहुत प्रेम और विश्वास है.
पारंपरिक संबंधों का किया जिक्र
इस संबंध में उन्होंने पिछले वर्ष कतर के अमीर की भारत यात्रा का हवाला दिया और उनके देश के विकास में भारतीय समुदाय के ‘अतुलनीय योगदान’ की उनकी तारीफों को याद दिलाया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत की छवि उसके प्रधानमंत्री या राजदूत द्वारा नहीं बनायी गयी है, बल्कि ‘आप सभी द्वारा बनायी गयी है, आपका व्यवहार है, जो भारत के लिए अच्छा नाम कमा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘यह वैश्विक साख सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा भंडार है.’