प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत मंगलवार देर रात सेशल्स की राजधानी पहुंचे. उन्होंने कहा कि हिंद महासागर के द्वीपीय देशों के साथ मजबूत संबंध भारत की सुरक्षा और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं.
Landed in Seychelles. Wonderful seeing the Indian community at the airport! pic.twitter.com/IzsvuCCVtF
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2015
प्रधानमंत्री तीन देशों की अपनी यात्रा के दौरान मॉरीशस और श्रीलंका भी जाएंगे. मोदी एयर इंडिया के विशेष विमान से तकरीबन 6 घंटे की यात्रा के बाद सेशल्स की राजधानी पहुंचे. पिछले 33 साल में सेशल्स की यात्रा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. मोदी ने रवानगी से पहले अपने बयान में कहा, 'हिंद महासागर क्षेत्र के तीन द्वीपीय देशों की मेरी यात्रा भारत के सन्निकट और विस्तृत पड़ोस में हमारी विदेश नीति की प्राथमिकताओं को झलकाती है. भारत इस क्षेत्र के साथ रिश्तों को प्रगाढ़ करने को अत्यंत महत्व देता है जो भारत की सुरक्षा और प्रगति के लिए आवश्यक है.'
PM @narendramodi welcomed on arrival in Seychelles by Prez James Alix Michel. pic.twitter.com/oWU1js5TKy
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) March 10, 2015
उन्होंने कहा, सेशल्स के साथ भारत के रिश्ते आपसी विश्वास और साझा मूल्यों की बुनियाद पर बने हैं. में भारत के अच्छे दोस्त और सेशल्स के राष्ट्रपति जेम्स माइकल के साथ अपनी मुलाकात को लेकर बहुत उत्साहित हूं. प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव एस जयशंकर भी यात्रा पर गए हैं. सेशल्स के बाद मोदी 11-12 मार्च को मॉरीशस जाएंगे. उसके बाद वह 13-14 मार्च को श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे. मोदी ने कहा, भारत इस क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को काफी महत्व देता है, जो भारत की सुरक्षा और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं.