scorecardresearch
 

आज पीएम मोदी जर्मनी से स्पेन के लिए होंगे रवाना

पीएम मोदी का बर्लिन में पारंपरिग ढंग से जबरदस्त स्वागत किया गया. बर्लिन में मोदी से बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी मुलाकात की. मंगलवार को मोदी जर्मनी से स्पेन के मैड्रिड शहर को रवाना होंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति मरिआनो रजोय
पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति मरिआनो रजोय

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव पर सोमवार को जर्मनी पहुंचे, जहां उन्होंने जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के साथ गुफ्तगू की. इससे पहले मर्केल ने पीएम मोदी की अगवानी की. सोमवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन से करीब 65 किमी दूर मेसेबर्ग स्थित बरोक पैलेस में पीएम मोदी जर्मन चांसलर के साथ प्राइवेट डिनर में शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक वार्ता हुई. इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एंगेला चांसलर मर्केल के साथ मुलाकात शानदार रही.

 Had a very good interaction with Chancellor Merkel. pic.twitter.com/5SQb5l205M

 इसके बाद पीएम मोदी का बर्लिन में पारंपरिग ढंग से जबरदस्त स्वागत किया गया. बर्लिन में मोदी से बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी मुलाकात की. मंगलवार को मोदी जर्मनी से स्पेन के मैड्रिड शहर को रवाना होंगे. उनका स्पेन दौरा दो दिन का होगा, जिसके बाद वह रूस के लिए रवाना होंगे. पिछले तीन दशक में स्पेन का दौरा करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री होंगे. मोदी 31 मई को स्पेन के राष्ट्रपति मरिआनो रजोय से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेता आर्थिक सहयोग, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने समेत अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद अपने छह दिवसीय विदेश दौरे के आखिरी में फ्रांस पहुंचेंगे. मोदी के विदेश दौरे का मकसद आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के देशों को एकजुट करना और भारत में विदेशी निवेश को आकर्षित करना है.

मर्केल से अनौपचारिक वार्ता के बाद जर्मनी की राजधानी बर्लिन में मोदी का परंपरागत ढंग से स्वागत किया किया. वह चौथे भारत-जर्मनी अंतरसरकारी परामर्श (IGC) बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोनों देशों के बीच समझौते होंगे और संयुक्त बयान जारी किए जाएंगे. मंगलवार को एंगेला मर्केल पीएम मोदी के लिए दोपहर भोज आयोजित करेंगी, जिसमें भारतीय और जर्मन के दिग्गज कारोबारी भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा इंडो-जर्मन बिजनेस समिट आयोजित होगा. पीएम मोदी जर्मन के राष्ट्रपति डॉ फ्रैंक वाल्टर सटेनमीटर से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद स्पेन के मैड्रिड के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह स्पेन के शीर्ष सीईओ और कारोबारियों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

इसे भी पढ़िएः US से खफा जर्मनी अब भारत के करीब, रंग लाएगी मोदी की 'मेक इन इंडिया' डिप्लोमेसी

बर्लिन में सम्मान के मोदी का आज का कार्यक्रम
- चौथी भारत-जर्मनी अंतरसरकारी परामर्श बैठक होगी.
- दोनों देशों के बीच समझौतों का आदान-प्रदान और फिर संयुक्त बयान जारी होंगे.
- चांसलर मर्केल की ओर से पीएम मोदी के लिए आयोजित लंच में भारतीय और जर्मन सीईओ शिरकत करेंगे.
- इंडो-जर्मन बिजनेस समिट आयोजित होगा.
पीएम मोदी जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमीटर से मुलाकात करेंगे.
- इसके बाद मोदी अपने अगले पड़ाव पर स्पेन के मैड्रिड के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement