scorecardresearch
 

'मैं मोदी का फैन हूं...', एलन मस्क ने न्यूयॉर्क में PM से की मुलाकात

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उनकी तारीफ करते हुए एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं. पीएम मोदी अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और बहुत परवाह करते हैं. इसलिए वह हमें भारत में निवेश करने को लेकर प्रेरित करते हैं

Advertisement
X
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मिले एलन मस्क
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मिले एलन मस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं. मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी अगले कुछ दिनों के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इनमें संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम भी शामिल है. इस बीच ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने पीएम मोदी से मुलाकात की.  

Advertisement

एलन मस्क ने लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में ठहरे पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारत आने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि वह अगले साल भारत दौरे पर आएंगे. 

एलन मस्क ने खुद को मोदी का प्रशंसक बताते हुए कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि भारत में दुनिया के किस अन्य देश के मुकाबले अधिक संभावनाएं हैं. मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं. उनका नजरिया नई कंपनियों को लेकर बहुत उदारवादी है. वह अपने देश में नई कंपनियों का दिल खोलकर स्वागत करना चाहते हैं. मैं मोदी का फैन हूं. 

मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि यह बातचीत बेहतरीन रही.बहुत बढ़िया बातचीत थी. मैं अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूं.

Advertisement

भारत में निवेश

पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछने पर मस्क ने कहा कि मोदी को अपने देश की बहुत परवाह है. इसलिए वे भारत में निवेश को लेकर बहुत एक्टिव रहते हैं. हम भी भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं. हम बस सही समय की तलाश कर रहे हैं. 

मस्क ने कहा कि वह ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक (Starlink) को भारत लाना चाहते हैं. इससे ग्रामीण इलाके के लोगों को मदद मिलेगी, जिनके पास इंटरनेट तक पहुंच नहीं है. 

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें

एलन मस्क ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं. पीएम मोदी अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और बहुत परवाह करते हैं. इसलिए वह हमें भारत में निवेश करने को लेकर प्रेरित करते हैं.

ये है पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिका दौरा कितना महत्वपूर्ण है और कैसे इस एक दौरे से पूरी दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभुत्व का अनुमान लगाया जा सकता है, ये  जानने से पहले पीएम मोदी का अमेरिकी दौरे पर क्या क्या प्लान है, यह भी जान लीजिए. 

20 जून की रात न्यूयॉर्क में नोबेल पुरस्कार विजेताओं का कार्यक्रम.

Advertisement

21 जून को सुबह पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय के लॉन में विश्व योग दिवस मनाएंगे.

21 जून की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पारिवारिक मेहमान बनेंगे.

22 जून को वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं.

22 जून की शाम में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन के स्टेट गेस्ट होंगे और स्टेट डिनर में शामिल होंगे.

23 जून को सुबह पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दोपहर के भोज का आयोजन किया है.

23 जून की शाम पीएम मोदी का केनेडी हाउस में कार्यक्रम है और फिर रिगन सेंटर में कार्यक्रम है, जहां पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे.

24 जून को पीएम मोदी मिस्र के दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे. 

Advertisement
Advertisement