प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय चीन दौरे के बाद शनिवार को स्वदेश वापस लौट आए. इससे पहले शनिवार को ही पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने ईस्ट लेक के पास वॉक के दौरान ही बातचीत की. इसके साथ ही ईस्ट लेक में ही दोनों नेताओं ने नौका विहार भी किया. बता दें, चीन के साथ रिश्तों का नया अध्याय लिखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के वुहान शहर के दौरे पर गए थे. आज पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग फिर से तीन दौर में मुलाकात की और फिर स्वदेश लौट आए. इससे पहले शुक्रवार को मोदी और जिनपिंग के बीच तीन दौर की मुलाकात हुई थी.
LIVE...
06:30 PM - चीन की दो दिवसीय सफल यात्रा के बाद स्वदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
12:10 PM- पीएम नरेंद्र मोदी का चीन का दौरा पूरा. वुहान से दिल्ली लौट रहे मोदी.
China: Prime Minister Narendra Modi departs for Delhi from Wuhan. pic.twitter.com/gDxjIyy3Md
— ANI (@ANI) April 28, 2018
11:10 AM- पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, भारत-चीन सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात हुई. हमने कृषि, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र पर भी बात की.
The talks with President Xi Jinping focussed on diverse areas of India-China cooperation. We discussed ways to give impetus to our economic ties as well as people-to-people relations. Other areas we spoke about include agriculture, technology, energy and tourism. pic.twitter.com/vgvUSjT1XX
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2018
10:08 AM- अंतरराष्ट्रीय महत्व के द्विपक्षीय संबंधों पर कोई समझौता नहीं हुआ है, बस चर्चा हुई है- MEA.
10:07 AM- आतंकवाद की दोनों नेताओं ने आलोचना की है- MEA.
10:06 AM- दोनों देश पीपल-टू-पीपल संबंधों को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे- MEA.
10:05 AM- भारत और चीन के बीच व्यापार संतुलन को लेकर भी बातचीत हुई- MEA.
10:04 AM- दोनों देशों के बीच सीमावर्ती इलाकों में शांति बनाए रखने को लेकर भी बात हुई- MEA.
09:58 AM- दोनों नेताओं के बीच व्यापार, पर्यटन, संस्कृति, ग्लोबल वॉर्मिंग, द्विपक्षीय संबंधों, रणनीतिक और दीर्घकालिक साझेदारी को लेकर चर्चा हुई.
09:55 AM- भारतीय विदेश सचिव ने बताया कि दोनों देशों के नेताओं के बीच चार दौर की बातचीत हुई.
09:50 AM- भारतीय विदेश सचिव ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं की बातचीत से इनके रिश्तों में मजबूती आएगी.
9:00 AM- पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने ईस्ट लेक में किया नौका विहार.
China: Prime Minister Narendra Modi & Chinese President Xi Jinping inside a house boat in Wuhan's East Lake. pic.twitter.com/liYCxlRiXA
— ANI (@ANI) April 28, 2018
8:40 AM- पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने ईस्ट लेक के किनारे चाय पर की चर्चा.
#WATCH China: Prime Minister Narendra Modi & Chinese President Xi Jinping have tea after a walk along East Lake in Wuhan. pic.twitter.com/5BuROg31Cg
— ANI (@ANI) April 28, 2018
8:20 AM- पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने ईस्ट लेक के पास वॉक के दौरान की बातचीत.
The discussions continue...PM @narendramodi and President Xi Jinping during a walk along the East Lake in Wuhan. pic.twitter.com/8HA8rfoG7T
— PMO India (@PMOIndia) April 28, 2018
नदी किनारे कूटनीति
चीन के वुहान शहर में ईस्ट लेक के किनारे पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच चलते-फिरते बात हुई. ये नदी या झील किनारे कूटनीति का ये अनोखा प्रदर्शन है. इससे पहले भी मोदी इस तरह की वार्ता करते रहे हैं.
2018: फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी ने वाराणसी में गंगा नदी में बोटिंग की थी.
2015: पीएम मोदी ने फ्रांस के तब के राष्ट्रपति ओलांद के साथ सीन नदी पर नौका विहार किया था.
2014: अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे मोदी और जिनपिंग के बीच बातचीत हुई थी.
विश्व की भलाई के लिए काम करे भारत-चीन: पीएम मोदी
इससे पहले शुक्रवार को चीनी शहर में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक में अपनी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान मोदी ने सदियों पुराने चीन-भारत संबंधों की प्रशंसा की और कहा कि लोगों के बीच आपसी संपर्क को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. पीएम मोदी ने स्ट्रेंथ शब्द के जरिए लोगों से लोगों के बीच संपर्क पर बल दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी के लिए काम करने की जिम्मेदारी भारत और चीन के ऊपर है. दोनों देशों के पास अपने लोगों और विश्व की भलाई के लिए एक साथ मिलकर काम करने का एक बड़ा मौका है.
चीन में भारतीय राजदूत गौतम बॉम्बेल ने कहा- इनफॉर्मल समिट में ये होता है कि दोनों लीडर जितना हो सके एक दूसरे से बात करते हैं. दोनों देशों नेता बात करते हैं. जिस विषय पर चाहें बात कर सकते हैं, एजेंडा सेट नहीं होता है. हम उन्हें ऐसा माहौल देते हैं कि वे आपस में बात कर सकें.
क्यों चुना गया वुहान को
वुहान चीन का एक प्रसिद्ध शहर है जहां यागत्से नदी बहती है और यहां तीन बांध भी हैं. इसका चयन काफी सोच-समझ कर किया गया है. कोंग ने बताया, 'मोदी उत्तर में बीजिंग जा चुके हैं, दक्षिण में शंघाई, पश्चिम में शियान और पूर्व में शियामेन भी जा चुके हैं. लेकिन वह कभी भी चीन के मध्य में नहीं गए हैं. इसलिए इस बार उन्हें मध्य में स्थित वुहान शहर में आमंत्रित किया गया है.