scorecardresearch
 

इजरायल में है पीएम मोदी के नाम वाला शहर

प्रधानमंत्री मोदी के इजरायली दौरे के समय ही वहां के दूतावास प्रमुख फरोम दिट्ज़ा ने इस शहर का एक साइन बोर्ड भी शेयर किया था.

Advertisement
X
पीएम मोदी की तीन दिवसीय ऐतिहासिक इजरायल यात्रा गुरुवार को संपन्न हुई
पीएम मोदी की तीन दिवसीय ऐतिहासिक इजरायल यात्रा गुरुवार को संपन्न हुई

Advertisement

इजरायल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वाला एक शहर है, जो भविष्य के शहर के तौर पर उभर रहा है. मोदी इन मक्काबिम रियुत एक आधुनिक शहर है, जो राजधानी तेल अवीव से करीब 35 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मध्य इजरायल में स्थित है.

प्रधानमंत्री मोदी के इजरायली दौरे के समय ही वहां के दूतावास प्रमुख फरोम दिट्ज़ा ने इस शहर का एक साइन बोर्ड भी शेयर किया था.

The arrival of PM #ModiInIsrael reflected even on road signs on the way from #Jerusalem to the airport :) pic.twitter.com/T6zXA0Jsce

वहीं मोदी इन शहर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह भविष्य का शहर (सिटी ऑफ द फ्यूचर) है. इसकी आधारशिला 1993 में रखी गई थी. वेबसाइट पर लिखा है, प्राचीन शहर मोदी इन के नाम पर शहर का नाम रखा गया है, जो हशमेनैम वंश का केंद्र था. इस वंश ने इजरायल की समृद्ध विरासत को रचा था.

पिछले छह साल से भारत में रह रहे रब्बी अकीवा कहते हैं, यह एक युवा शहर है जो युवा आबादी के साथ बहुत तेजी से बढ़ रहा है'. उन्होंने कहा कि वह भारत आने से कुछ साल पहले मोदी इन शहर गए थे.

Advertisement

अकीवा ने कहा, शहर के नामकरण का प्रधानमंत्री मोदी से कोई लेनादेना नहीं है, लेकिन यह दिलचस्प संयोग है. अकीवा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शहर के नाम में इन (आईएन) भारत का संक्षेप हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इजरायल यात्रा को लेकर वहां के नागरिक बहुत खुश थे, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इजरायल यात्रा थी.

बता दें कि पीएम मोदी की तीन दिनी ऐतिहासिक इजरायल यात्रा गुरुवार को समाप्त हुई. वह तेल अवीव और हाइफा गए थे. हालांकि उनके यात्रा कार्यक्रम में मोदी इन शहर नहीं था.

 

Advertisement
Advertisement