प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के साथ संबंध बढ़ाने के मकसद से अपनी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तहत गुरुवार देर रात को दक्षिण अफ्रीका पहुंचे. शुक्रवार को पीएम मोदी का प्रिटोरिया में भव्य स्वागत किया गया.
यहां पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की. राष्ट्रपति जुमा के साथ हुआ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में दोनों देशों ने साझेदारी मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की और तमाम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की.
राष्ट्रपति से मिलने से पहले प्रिटोरिया में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार रात 11 बजे दक्षिण अफ्रीका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे.
Emerging engagements with a key African partner. PM @narendramodi and @SAPresident lead delegation level talks pic.twitter.com/9cKA29Xpf6
— Vikas Swarup (@MEAIndia) July 8, 2016
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के प्रिटोरिया पहुंचने पर ट्वीट किया, ‘इतिहास के कदमों पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अफ्रीकी दौरे के दूसरे चरण में प्रिटोरिया पहुंचे.’ उन्होंने लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों की मंत्री निकोआना मशाबाने और लघु उद्योग मंत्री लिंदिवे जुलु ने दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया.’
PM Modi lands in Pretoria (South Africa) for the second leg of his 4 nation tour. pic.twitter.com/Sl1sFW8P0r
— ANI (@ANI_news) July 7, 2016
Pretoria: PM Narendra Modi meets South African President Jacob Zuma #ModiInAfrica pic.twitter.com/PDxy4hK9pT
— ANI (@ANI_news) July 8, 2016
PM Narendra Modi accorded ceremonial welcome in Pretoria(South Africa) pic.twitter.com/hyUZcPdpaf
— ANI (@ANI_news) July 8, 2016
मोदी ने पहले कहा था कि आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के प्रयासों में मैं भारत-दक्षिण अफ्रीका कारोबारी बैठक को संबोधित करूंगा. दक्षिण अफ्रीका के बाद मोदी तंजानिया और केन्या भी जाएंगे. मोदी मोजांबिक के बाद दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं.