scorecardresearch
 

पढ़ें: PM मोदी के साथ मीटिंग में जुटे किन-किन कंपनियों के CEO

अमेरिका की दो दिन की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे के पहले दिन कार्यक्रमों की शुरुआत 21 बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक कर की.

Advertisement
X
पीएम मोदी के साथ अमेरिकी कंपनियों के सीईओ
पीएम मोदी के साथ अमेरिकी कंपनियों के सीईओ

Advertisement

अमेरिका की दो दिन की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे के पहले दिन कार्यक्रमों की शुरुआत 21 बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक कर की. इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा पीएम मोदी के मेक इन इंडिया कार्यक्रम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट की नीति के बीच समन्वय कायम करते हुए दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई. इस बैठक में जो प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं उनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है.

इसे भी पढ़िएः मोदी-ट्रंप वार्ता में ये बड़े मुद्दे हो सकते हैं शामिल

1-शांतनु नारायण, चेयरमैन, प्रेसिडेंट और सीईओ, एडोब
2- जेफ बेजोस, फाउंडर और सीईओ, अमेजॉन
3- जेम्स टेकलेट, चेयरमैन प्रेसिडेंट और सीईओ, अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन
4-टीम कुक, सीईओ, एपल
5- जिम यूम्पलेबाई, सीईओ, कैटरपिलर
6-जॉन चैंबर्स, एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, सिस्को
7-पुनीत रंजन, ग्लोबल सीईओ, डेलॉइट
8-डेविड फार, सीईओ, इमरसन
9-मार्क वेंगबर्गर, सीईओ, अर्नेस्ट एंड यंग
10-सुंदर पिचाई, सीईओ, गूगल
11-अलेक्स गोर्स्की, चेयरमैन एंड सीईओ, जॉनसन एंड जॉनसन
12-जैमी डिमोन, सीईओ, जेपी मॉर्गन
13-मार्लिन ह्यूसन, प्रेसिडेंट, लॉकहीड मार्टिन कॉरपोरेशन
14- अजय बंगा, सीईओ और प्रेसिडेंट, मास्टरकार्ड
15-आर्ने सोरेनसन, प्रेसिडेंट और सीईओ, मैरियट इंटरनेशनल
16-इरेन रोसेनफील्ड, चेयरमैन और सीईओ, मोंडेलेज इंटरनेशनल
17-डेविड रुबेन्स्टेन, को-फाउंडर और को-सीईओ, द कार्लाइल ग्रुप
18-डग मैकमिलन, प्रेसिडेंट और सीईओ, वॉलमार्ट
19-चार्ल्स काये, को-सीईओ, वारबर्ग पिनकस
20-डेनियल यार्गिन, वाइस चेयरमैन, आईएचएस मार्किट
21-मुकेश अघी, प्रेसिडेंट, यूएसआईबीसी

Advertisement

Advertisement
Advertisement