scorecardresearch
 

रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बोले पीएम मोदी, भारत का बच्चा-बच्चा बताता है रूस को अपना दोस्त

ब्राजीलिया रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की है. मोदी ने पुतिन से कहा कि भारत में तो बच्चा-बच्चा रूस को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताता है.

Advertisement
X
पुतिन से मुलाकात करते मोदी
पुतिन से मुलाकात करते मोदी

ब्राजीलिया रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की है. मोदी ने पुतिन से कहा कि भारत में तो बच्चा-बच्चा रूस को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताता है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर संकट के वक्त अगर कोई एक देश भारत के साथ हमेशा खड़ा रहा है, तो वह रूस ही है. मोदी और पुतिन के बीच दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करने पर चर्चा हुई. मोदी ने कहा कि पुतिन के भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच परमाणु सहयोग पर बातचीत होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने सामरिक महत्व चर्चा करते हुए कहा कि भारत के लिए रूस बेहद महत्वपूर्ण है.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी BRICS सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील गए हुए हैं. इस सम्मेलन के दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं. इनमें ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना भी शामिल है.

ब्राजील के फोर्टेलेजा शहर से भारत के लिए एक अच्छा पैगाम आया. ब्रिक्स विकास बैंक का पहला सीईओ हिंदुस्तानी होगा. ब्रिक्स विकास बैंक को मंजूरी मिल गई. बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई में होगा, लेकिन इसे चलाने वाला शख्स भारतीय होगा.

Advertisement

इस बैंक की शुरुआती पूंजी 100 अरब डॉलर होगी. ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इस बैंक को 20-20 अरब डॉलर की रकम देंगे. ये रकम ब्रिक्स देशों के नकदी संकट के समय काम आएगी. इसके अलावा ब्रिक्स सहयोग को बढ़ावा देने में पैसा लगाया जाएगा. साथ ही वैश्विक वित्तीय सुरक्षा को भी मजबूत किया जाएगा. बहरहाल, देश-दुनिया की निगाहें BRICS सम्मेलन की ओर टिकी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement