प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिंगापुर में आस्ट्रेलिया, सिंगापुर और थाइलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में व्यापार, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में आपसी संबंधों को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मुलाकात की. दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत हुई.
सिंगापुर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस की मुलाकात का वह सबसे खुशगवार लम्हा था जब मोदी ने पेंस को भारत आने का न्योता देने के लिए अमेरिकी नेता के गृह प्रांत ‘इंडियाना’ का इस्तेमाल करते हुए कहा इंडिया-आना.In Singapore, PM @narendramodi had productive deliberations with @VP @mike_pence.
The two leaders discussed bilateral ties as well as other global issues. pic.twitter.com/2sXYO7URm8
— PMO India (@PMOIndia) November 14, 2018
मोदी ने दुभाषिए के मार्फत कहा कि जब वह 2017 में अमेरिका में पेंस से मिले थे तो उन्होंने हिंदी में उनसे कहा था, 'इंडिया आना.' मोदी ने इसके बाद अपना निमंत्रण दोहराया और पेंस को भारत यात्रा की दावत दी. इसपर पेंस हंस पड़े और कहा, 'शुक्रिया मिस्टर प्राइम मिनिस्टर...मैं उम्मीद करता हूं कि मैं इंडिया आऊंगा.' अमेरिकी उप राष्ट्रपति संभवत: 2019 में भारत की यात्रा कर सकते हैं.
A very good meeting between Prime Minister @narendramodi and Mr. @leehsienloong.
Subjects pertaining to India-Singapore relations, particularly trade and people-to-people ties were discussed during the meeting. pic.twitter.com/gBG3yYeHIq
— PMO India (@PMOIndia) November 14, 2018
मोदी ने अपनी दो दिन की सिंगापुर यात्रा की शुरुआत बुधवार को प्रतिष्ठित फिनटेक फेस्टिवल में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन से की. मोदी दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय प्रौद्योगिकी कार्यक्रम को संबोधित करने वाले किसी भी देश के पहले शासन प्रमुख हैं.
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के मौके पर मोदी ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान ओ चा के साथ अलग से हुई बैठकों में व्यापार, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की.
Engaging with a valued maritime neighbour.
PM @narendramodi and PM General Prayut Chan-o-cha of Thailand held talks in Singapore. Issues relating to trade, commerce and connectivity were among the various subjects discussed by the leaders. pic.twitter.com/F3IIpiqLJM
— PMO India (@PMOIndia) November 14, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कुमार ने कहा, 'मोदी और मॉरीसन के बीच सिंगापुर में पूर्वी एशिया शिखर बैठक के मौके पर अलग से बैठक हुई. दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा और द्विपक्षीय सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर अच्छी बातचीत हुई.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान ओ चा के साथ पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के मौके पर अलग से बैठक हुई. इस बैठक में व्यापार और निवेश में सहयोग, रक्षा, सुरक्षा और कनेक्टिविटी के मुद्दों पर बातचीत हुई.'
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्कॉट मॉरीसन के बीच आज रचनात्मक बैठक हुई.' प्रधानमंत्री की अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग सहित अन्य वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं.