अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लेयर हाउस में टेक अरबपति एलन मस्क से मुलाकात के तुरंत बाद भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी से मुलाकात की. पीएम से मुलाकात के बाद उद्यमी ने कहा कि उनका दौरा शानदार रहेगा और यह एक शानदार बैठक रही.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यहां स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है. उम्मीद है कि उनका दौरा शानदार रहेगा और उनके साथ बैठक शानदार रही.
इससे पहले पीएम ने ट्रंप की सरकार में अमह जिम्मेदारी संभाल रहे एलन मस्क से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम ने एलन मस्क को जुनूनी बताया है और कहा कि उनसे स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.
डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सबसे पहले मैं, मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति ट्रंप को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है, जीवंत बनाया है. आतंक से लड़ने पर हम सहयोग करेंगे. सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. 26/11 के आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का निर्णय लेने पर राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं. हमारी अदालतें उसे न्याय के कटघरे में लाएंगी. पीएम मोदी ने कहा, 'हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका का साथ और सहयोग एक बेहतर विश्व को शेप कर सकता है.'