scorecardresearch
 

PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के दौरे पर खाई ये 'कसम'...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में बसे भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यूपीए सरकार पर चुटकी ली. मोदी ने कहा कि उन्होंने पहले की सरकार की 'छोड़ी हुई गंदगी' साफ करने और भारत की छवि ‘घोटालों के देश’ से बदलकर ‘कौशल के देश’ के रूप में बनाने की कसम खाई है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में बसे भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यूपीए सरकार पर चुटकी ली. मोदी ने कहा कि उन्होंने पहले की सरकार की 'छोड़ी हुई गंदगी' साफ करने और भारत की छवि ‘घोटालों के देश’ से बदलकर ‘कौशल के देश’ के रूप में बनाने की कसम खाई है.

Advertisement

कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर और गहरे नीले रंग की साड़ी पहनकर आई उनकी पत्नी के साथ मंच पर आए नरेंद्र मोदी ने गुजराती में ‘केम छो’ बोलकर भाषण की शुरुआत की.

सभा में ‘मोदी, मोदी’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और दवा सिर्फ एक है.’ मोदी ने कहा, दवा मैं नहीं हूं, बल्कि देश की सभी समस्याओं का समाधान विकास है. सिर्फ विकास से ही देश आगे बढ़ सकता है.’

किसी का नाम लिए बगैर पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जिनको गंदगी करनी थी, वो कर के चले गए, लेकिन हम सफाई करेंगे.’

पीले रंग का कुर्ता और नारंगी रंग की शाल पहनकर आए मोदी ने कहा, ‘देश बहुत विशाल है, गंदगी बहुत है, लंबे समय से ऐसा है. इसमें समय तो लगेगा, लेकिन सफाई की जाएगी, क्योंकि लोगों का रुख बदल गया है.’

Advertisement

मोदी ने कहा, ‘पहले देश को स्कैम इंडिया के रूप में जाना जाता था, हम स्किल इंडिया के रूप में पहचाने जाना चाहते हैं.’

मोदी के स्वागत-समारोह में दशकों से कनाडा में बसे भारतीय बड़ी संख्या में आए थे. यह कार्यक्रम कुछ वैसा ही लग रहा था, जैसा पिछले साल मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर में समारोह आयोजित किया गया था.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement