प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सिंगापुर पहुंच गए. वे यहां पर सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए हैं. भारत ने ली के सम्मान में रविवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया है.
Sharing grief. PM @narendramodi in Singapore to attend visionary 1st Prime Minister Lee Kuan Yew's State funeral. pic.twitter.com/BDXsqhWwB0
— Syed Akbaruddin (@MEAIndia) March 28, 2015
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री मोदी के सिंगापुर पहुंचने की पुष्टि की. ली कुआन के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, मलेशिया के शाह अब्दुल हालिम, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर, ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुएन समेत कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं.निमोनिया से पीड़ित ली का सोमवार को 91 साल की उम्र में एक अस्पताल में निधन हो गया था. 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, अंत्येष्टि के लिए ली का शव दोपहर 12:30 बजे संसद भवन से निकाला जाएगा. शव को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर स्थित यूनिवर्सिटी कल्चरर सेंटर ले जाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद ली कुआन के शव को मंडाय श्मशान ले जाया जाएगा.
-इनपुट IANS से