प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिन की यात्रा पर शनिवार को कतर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने पांच देशों के दौरे की शुरुआत अफगानिस्तान के साथ की और दौरे के दूसरे चरण में वे कतर पहुंचे हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और उर्जा संपन्न कतर के बीच आर्थिक रिश्तों और विशेषकर हाइड्रोकार्बन क्षेत्र के संबंधों को नई मजबूती मिलेगी.
In a special gesture PM @narendramodi is received by Qatar's PM Sheikh Abdullah Bin Nasser Al Thani at the airport pic.twitter.com/ZCwdokTVq1
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 4, 2016
मोदी इस दौरान कतर के अमीर शेख तमीन बिन हमद अल-थानी के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे और कतर के व्यावसायिक समुदाय को संबोधित करेंगे. कतर से भारत को एलएनजी की बड़ी मात्रा में आपूर्ति की जाती है. पिछले वित्त वर्ष में देश के कुल एलएनजी आयात में 65 प्रतिशत हिस्सा कतर का था.
मोदी के यहां पहुंचने पर कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नासेर बिन खलीफा अल थानी ने हवाईअड्डे पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. मोदी ने यहां पहुंचने पर अपने ट्वीट में कहा, ‘दोहा पहुंच गया. भारत कतर के साथ मजबूत रिश्तों को काफी प्राथमिकता देता है. मेरी इस यात्रा का मकसद हमारे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को आगे बढ़ाना है.’
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘मैं उन सभी कार्यक्रमों की तरफ नजरें लगाये हूं जिनसे भारत और कतर के बीच आर्थिक संबंधों का विस्तार हो और जनता के बीच रिश्ते और गहरे हों.’ उन्होंने अरबी भाषा में भी कुछ संदेश ट्वीट किए.
मोदी रविवार को कतर के अमीर के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विस्तृत बातचीत करेंगे.